Agra News: परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय पर तोड़फोड़ में एफआइआर, NSUI के दो छात्र नेताओं समेत अज्ञात पर मुकदमा दर्ज
Agra Latest News In Hindi Today आगरा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं पर मुकदमा दर्ज हुआ है। आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। दो नामजद और कई अज्ञात छात्र नेताओं पर मुकदमा दर्ज हुआ है। परीक्षा नियन्त्रक कार्यालय के कर्मचारियों से अभद्रता धमकाने का आरोप लगा है। आरोप है कि परीक्षा नियंत्रक की नाम पट्टिका उखाड़कर फेंकी छात्र/छात्राओं के कागजात उठा लेजाने का भी आरोप।

जागरण संवाददाता,आगरा। डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय पर तोड़फोड़ और प्रदर्शन करने पर एनएसयूआई के दो छात्र नेताओं समेत अज्ञात के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोप है कि दोनों छात्र नेताओं द्वारा विवि की छवि खराब की जा रही है और कर्मचारियों में भय पैदा किया जा रहा है।
छात्र नेताओं ने किया था प्रदर्शन
31 अक्टूबर को परीक्षा,परिणाम आदि में समस्या के आरोप लगाकर एनएसयूआई के दो छात्र नेता अंकुश गौतम और गौरव शर्मा ने अन्य छात्रों के साथ प्रदर्शन किया था। छात्र नेताओं ने रजिस्ट्रार को परीक्षा नियंत्रक के कमरे में बंद कर दिया और परीक्षा नियंत्रक की नाम पट्टिका को तोड़कर फेंक दिया।
हंगामे के बाद मुख्य प्रानुशासक मनु प्रताप सिंह की शिकायत पर थाना हरीपर्वत पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। प्रदर्शन के बाद कार्रवाई से छात्र नेताओं में आक्रोश है। एनएसयूआई के छात्र आंदोलन शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।