आचार संहिता उल्लंघन में बाहुबली गुड्डू पंडित भी फंसे, मुकदमा हुआ दर्ज
अनुमति से अधिक काफिले में गाडिय़ां और हूटर लगाने में फंसे। फतेहपुर सीकरी थाने में स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने दर्ज कराया केस। ...और पढ़ें

आगरा, जेएनएन। फतेहपुर सीकरी से सपा, बसपा और रालोद के गठबंधन प्रत्याशी गुड््डू पंडित गाडिय़ों पर हूटर लगाकर चलने पर फंस गए। उनके खिलाफ फतेहपुर सीकरी थाने में आचार संहिता उल्लंघन की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इसमें उन पर अनुमति से अधिक गाडिय़ों को साथ लेकर चलने का भी आरोप है।
गठबंधन प्रत्याशी श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित सोमवार शाम को फतेहपुर सीकरी में जनसंपर्क करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सूफी संत हजरत चिश्ती की दरगाह पर जियारत भी की। प्रत्याशी के पीछे गाडिय़ों का काफिला था और उन पर हूटर भी लगा था। वे दरगाह तक हूटर बजाते हुए पहुंचे तो पुलिस और स्टेटिक मजिस्टे्रट सक्रिय हो गए। रविवार को यह मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचा। मंगलवार रात को गुड््डू पंडित के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इंस्पेक्टर क्राइम फतेहपुर सीकरी बीपी सिंह ने बताया कि मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
मनोज सोनी के खिलाफ भी दर्ज हुआ था मुकदमा
आगरा लोक सभा क्षेत्र से सपा, बसपा और रालोद गठबंधन प्रत्याशी मनोज सोनी के खिलाफ पूर्व में एत्माद्दौला थाने में आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ था। उनको आचार संहिता उल्लंघन में प्रशासन द्वारा नोटिस भी दिया जा चुका है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।