Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra Accident News: खाटू श्याम जा रहे लखनऊ के परिवार की कार रिंग रोड पर ट्रक से टकराकर पलटी, एयर बैग ने बचाई जान

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sat, 16 Dec 2023 11:01 AM (IST)

    Agra Accident At Inner Ring Road कोहरे और चालक की झपकी से इनर रिंग रोड पर दुर्घटनाग्रस्त हुई कार। कार का अगला हुआ बुरी तरह से क्षतिग्रस्त। ताजगंज के इनर रिंड रोड पर रमाडा होटल के पास की घटना। लखनऊ से खाटू श्याम जा रहे थे दंपती। प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी। कोहरे के कारण चालक को नहीं दिखा आगे जा रहा ट्रक।

    Hero Image
    Agra News: कोहरे और चालक की झपकी से इनर रिंग रोड पर दुर्घटनाग्रस्त हुई कार, एयर बैग ने बचाई जान

    जागरण संवाददाता, आगरा। घने कोहरे और चालक को झपकी के चलते शुक्रवार रात एक बजे इनर रिंग रोड पर कार दुर्घटनागस्त हो गई। आगे जाते ट्रक से टकराने के बाद डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। एयर बैग खुलने से लखनऊ के रहने वाले दंपती बाल-बाल बच गए। मामूली घायल दंपती प्राथमिक उपचार के बाद चले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाटू श्याम जा रहे था परिवार

    घटना शुक्रवार रात एक बजे की है। गांव खड़गपुर सेक्टर 14 थाना इंदिरा नगर लखनऊ के रहने वाले सुरेंद्र यादव पत्नी और दोनों बच्चों के साथ खाटू श्याम जा रहे थे। प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया लखनऊ एक्सप्रेसेव से उतरने के बाद आगरा की ओर आ रहे थे। घने कोहरे के चलते आगे जा रहा ट्रक कार चला रहे सुरेंद्र को दिखाई नहीं दिया। झपकी और कोहरे के चलते कार आगे जाते ट्रक से टकराने के बाद डिवाइडर से टकरा गई। इससे उसका अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

    ये भी पढ़ेंः होटल में देह व्यापार; नाबालिक का बयान सुनकर आगरा पुलिस भी रह गई हैरान, बोलीं-नानी करवाती थी नाबालिग से जिस्मफरोशी का धंधा

    कार के एयर बैग खुलने से सुरेंद्र यादव और उनका परिवार बाल-बाल बचा। वह राहगीरों की मदद से कार से बाहर निकले। प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया सुरेंद्र प्राथमिक उपचार के बाद घर चले गए।