आगरा में बोनट पर तलवार से केक काटकर मनाया बर्थडे, अभिताभ ठाकुर की पार्टी के जिलाध्यक्ष रौनक ठाकुर पर केस दर्ज
Agra News तलवार से केक काटने पर अधिकार सेना के जिलाध्यक्ष रौनक ठाकुर समेत 20 पर अभियोग दर्ज हुआ है। शाहगंज पुलिस ने दर्ज किया अभियोग। कार के बोनट पर तलवार से केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा में शाहगंज के अजीत नगर में बीच सड़क कार के बोनट पर तलवार से केक काटने के मामले में शाहगंज थाने में अधिकार सेना के जिला उपाध्यक्ष रौनक ठाकुर पर अभियोग दर्ज किया है। पुलिस ने 15-20 अज्ञात को भी आरोपित बनाया है। शाहगंज के अजीत नगर में रौन ठाकुर ने बीच सड़क के बोनट पर तलवार से केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया था। वह सेवानिवृत्त अाइपीएस अमिताभ ठाकुर की अधिकार सेना का जिला उपाध्यक्ष है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
तलवार से केक काटने का वीडियाे सोमवार को इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो गया था। जिसे लेकर ट्ववीट भी किया गया था। जिससे मामला तूल पकड़ गया था। मामले में उप निरीक्षक विपिन कुमार की ओर से अभियोग दर्ज कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक शाहगंज जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रसारित वीडियो की जांच और विवेचना में आए साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इन धारा में दर्ज हुआ अभियोग
- धारा 117: जो कोई भी सामान्य जन 10 या उससे अधिक व्यक्तियों की किसी भी संख्या या वर्ग द्वारा किसी अपराध के लिए दुष्प्रेरित करता है। उसे एक अवधि के लिए कारावास जो तीन वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है या आर्थिक दंड दोनों की सजा दी जा सकती है।
- धारा 283: जो कोई भी किसी कार्य को करके या अपने अधीन किसी संपत्ति को कब्जे व प्रभार के तहत किसी आदेश का लाेप करने, किसी लोकमार्ग या नौपरिवहन के लोक पथ में किसी व्यक्ति को संकट, बाधा के तहत कारित करेगा तो उसे 200 रुपये जुर्माने से दंडित किया जाएगा।
तलवार बरामदगी पर बढ़ सकती है धारा
रौनक ठाकुर की गिरफ्तारी के बाद जिस तलवार से केक काटा गया, पुलिस उसे भी बरामद करने का प्रयास करेगी। तलवार बरामद होने पर धारा बढ़ सकती है।
राैनक ठाकुर को अधिकार सेना से किया निष्कासित
अधिकार सेना के जिला उपाध्यक्ष रौनक ठाकुर काे पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने बताया कि उक्त कार्रवाई इंटरनेट मीडिया में प्रसारित रौनक ठाकुर के वीडियाे के आधार पर की गई है। जिसमें रौनक भीड़भाड़ वाले इलाके में तलवार से केक काटते हुए दिख रहे हैं।उन्होंने कहा कि मामले की जांच पार्टी की अनुशासन समिति द्वारा की गई। जिन्होंने रौनक ठाकुर के कृत्य को पार्टी के मूलभूत सिद्धांतों के विपरीत बताया। अनुशासन समिति की रिपोर्ट के आधार पर रौनक पर कार्रवाई की गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।