आगरा में गोरेलाल जाटव समेत अन्य बसपा नेताओं पर मुकदमा, बिना अनुमति कराया था सम्मेलन
स्वतंत्रता दिवस पर मलपुरा के गांव सिरोली स्थित श्यामजी गार्डन में हुआ था कार्यक्रम। जिलाध्यक्ष विमल वर्मा डा. रामनरेश कर्दम राजकुमारी बच्चू सिंह भी फंसे। अनुमति पत्र था नहीं और कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन करते हुए 200 लोग थे।

आगरा, जेएनएन। बिना अनुमति सम्मेलन का आयोजन करना बहुजन समाज पार्टी के नेताओं को भारी पड़ गया। पुलिस ने बसपा सरकार में एससी/एसटी आयोग के अध्यक्ष रहे गोरेलाल जाटव समेत 15 नामजद और 120 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
सिरौली रोड स्थित श्री श्यामजी गार्डन में रविवार शाम को बसपा की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इसमें बिचपुरी, अकोला और बरौली अहीर ब्लॉक क्षेत्र के लोग जुटे थे। इसकी सूचना पर करीब चार बजे पुलिस गार्डन में पहुंच गई। पुलिस ने आयोजन संबंधी अनुमति पत्र मांगा, जिसे कोई दिखा नहीं सका। वहां बिना मास्क पहने लोग थे। उनकी संख्या करीब 200 से अधिक थी। इस पर पुलिस ने कार्यक्रम की वीडियो क्लिप बना ली। पुलिस की कार्रवाई देख लोग मौके से भाग निकले। इसके बाद पुलिस थाने लौट आई। मामले में उप निरीक्षक अनुज सिरोही ने थाना मलपुरा में तहरीर दी।
इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
वरिष्ठ नेता गोरेलाल जाटव, जिलाध्यक्ष विमल वर्मा, नगला प्रताप निवासी फूल सिंह, नगला शंकरलाल निवासी ताराचंद, वायु विहार शाहगंज निवासी कप्तान सिंह चाहर, सिरौली के मुकेश प्रधान, नगला पदमा के बच्चू सिंह पांडे, अरतोनी गांव के श्याम प्रधान, अवधपुरी निवासी राजकुमारी, राजपुर चुंगी निवासी अभिषेक नौनेरिया, नगला परमाल के धर्मेंद्र चाहर, मलपुरा के पुरुषोत्तम टेलर, दीपू, डा. रामनरेश कर्दम, सिरौली के सतेंद्र।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।