Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डा. योगिता हत्‍याकांड में पैरवी को आए भाई पर आगरा दीवानी में हमला, मारपीट

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Wed, 18 Aug 2021 12:20 PM (IST)

    एक वर्ष पहले हुई थी एसएन मेडिकल कॉलेज की डा. योगिता की हत्या पैरवी करने दिल्‍ली से आगरा पहुंचे थे भाई। सेवानिवृत्त सीओ का बेटा हत्या के आरोप में जेल में है बंद। भाइयों को दी गई जान से मारने की धमकी। एसएसपी से लगाई सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार।

    Hero Image
    डा. योगिता की हत्‍या उनके साथी डा. विवेक तिवारी ने कर दी थी।

    आगरा, जागरण संवाददाता। एसएन मेडिकल कालेज की पीजी छात्रा योगिता गौतम की हत्या के बाद आरोपित पक्ष अब उनके स्वजन पर हमला कर रहे हैं। डा. योगिता के पिता का आरोप है कि उनके बेटे पर दीवानी में हमला किया गया। उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। उन्होंने एसएसपी से तारीख पर जाने के लिए सुरक्षा की मांग की है। वे परिवार के साथ दिल्ली से कोर्ट में पैरवी करने के लिए आते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई दिल्ली के नजफगढ़ में शिवपुरी निवासी अंबेश कुमार ने एसएसपी मुनिराज जी. को प्रार्थना पत्र दिया है। इसमें उन्होंने कहा है कि बेटी के हत्यारोपित को सजा दिलाने के लिए वह मजबूत पैरवी कर रहे हैं। वह नवोदय विद्यालय समिति शिक्षा मंत्रालय में उपायुक्त के पद पर तैनात हैं। उनके बेटे डा. मोहिंद्र कुमार मुकदमे के वादी हैं। छह अगस्त को दीवानी तारीख पर आए थे। हत्यारोपित डा. विवेक तिवारी की ओर से कई लोग कोर्ट आए हुए थे। झुंड बनाकर खड़े थे। कोर्ट में सुनवाई के बाद उनके बेटे डा. मोहिंद्र कुमार से मारपीट की गई। शोर सुनकर वह मौके पर पहुंचे तो उन्हें भी धमकी दी गई। उन पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। लगातार धमकियां मिल रही हैं। वह शुरू में इसलिए चाहते थे कि मुकदमे की सुनवाई दिल्ली में हो। वहां हत्यारोपित की दबंगई नहीं चलती। हत्यारोपित के पिता सीओ पद से रिटायर हुए थे। आगरा में भी कई थानों में इंस्पेक्टर रहे थे। हत्यारोपित के कई रिश्तेदार आज भी पुलिस में है। इसलिए उनके परिवार के साथ आगरा में कभी भी कोई घटना घटित हो सकती है। उन्होंने तारीख पर आने के लिए सुरक्षा दिए जाने की मांग की है।

    फ्लैश बैक

    18 अगस्त 2020 को एसएन मेडिकल कालेज की डा. योगिता गौतम की गोली मारकर हत्या की गई थी। उनका शव फतेहबाद मार्ग पर बमरौली कटारा चौकी क्षेत्र में मिला था। शव को जलाने का भी प्रयास किया गया था। दूसरे दिन 19 अगस्त की सुबह शव बरामद हुआ था। स्वजन ने एमएम गेट थाने में उरई, जालौन में तैनात डा. विवेक तिवारी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। विवेक ने अपने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से डा. योगिता गौतम की चलती कार में गोली मारकर हत्या की थी। दोनों पूर्व में साथ पढ़े थे। डा. योगिता ने शादी से इन्कार कर दिया था।

    comedy show banner
    comedy show banner