आगरा में दबंगों की गुंडागर्दी: नाबालिग बहन की तलाश में गए भाई को खंभे से बांधकर पीटा, पुलिस देखकर भागे
आगरा के सिकंदरा इलाके में नाबालिग बहन की तलाश में पुलिस के साथ गए भाई को आरोपियों ने खंभे से बांधकर पीटा। पीड़ित ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था जिसके बाद आरोपियों ने उस पर समझौता करने का दबाव बनाया। इनकार करने पर आरोपियों ने उसे पीटा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, आगरा। नाबालिग बहन की बरामदगी को पुलिस के साथ गांव पहुंचे भाई को शुक्रवार रात में दबंग आरोपितों ने खंभे से बांधकर पीटा। शोर सुनकर पहुंचे पुलिसकर्मियों को देखकर आरोपित धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि ड्रोन की अफवाह से भ्रमित होकर ग्रामीणों ने युवक को पकड़ा था। अभी मामले की जांच की जा रही है।
सिकंदरा क्षेत्र की एक 16 वर्षीय किशोरी पांच सितंबर को घर से लापता हुई थी। किशोरी के भाई ने इस मामले में सिकंदरा थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया। उसने मुरैंडा गांव के बाबी पर शादी का झांसा देकर बहन को अगवा कर ले जाने का आरोप लगाया था। मुकदमे में बाबी के साथी लवकुश, राधेश्याम, विजय और अंकित को भी नामजद कराया था।
पुलिस बोली ड्रोन के शक में लोगों ने चोर समझ कर पकड़ा
पीड़ित के अनुसार, शुक्रवार रात 11.30 बजे वह मुरैंडा गांव में दबिश देने गई पुलिस टीम के साथ गया था। पुलिस अपनी गाड़ी गांव के बाहर ही छोड़कर आरोपितों की तलाश में चली गई। युवक पुलिस की गाड़ी के पास ही खड़ा था। तभी किशोरी को अगवा करने के आरोपित युवक के पिता और उनके साथ परिवार के अन्य लोग वहां पहुंच गए। उन्होंने किशोरी के भाई को धमकाया और मुकदमे में समझौता करने को दबाव बनाया।
सिकंदरा थाना में 14 नामजद और अज्ञात पर मुकदमा दर्ज
मना करने पर आरोपितों ने उसे खंभे से बांध दिया। इसके बाद लाठी-डंडों से उसको पीटा। शोर मचाने पर गांव में गए पुलिसकर्मी और ग्रामीण बचाने के लिए आ गए। तब तक आरोपित युवक को धमकी देकर भाग गए।
पीड़ित युवक की तहरीर पर सिकंदरा थाने में बलवा, मारपीट और जानलेवा हमले की धारा में मुकदमा दर्ज हुआ है। इसमें छुटैया, सोनू , संदीप, कन्हैया, जीतू, लवकुश, गोविन्द, नैहना, फतेह सिंह, भूदेव, उमेश चौधरी, अनमोल चौधरी, अनुभव चौधरी और कपिल नामजद हैं।
इंस्पेक्टर सिकंदरा प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जांच में युवक के गांव में गलती से अंदर जाने पर ग्रामीणों द्वारा ड्रोन लेकर आने वाला चोर समझ लेने की जानकारी हुई है। जांच की जा रही है।
दुस्साहसिक घटना के बाद भी कार्रवाई
किशोरी को बहला-फुसलाकर अगवा कर ले जाने के आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी। गांव में पुलिस के साथ गए किशोरी के भाई को आरोपितों ने पीट दिया। इस दुस्साहसिक घटना में भी पुलिस एक भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।