चारों ओर विस्फोटक उपकरण छिपे हुए हैं! आगरा समेत कई एयरपोर्टों को बम से उड़ाने की धमकी, हवाई अड्डों की सुरक्षा कड़ी
आगरा एयरपोर्ट और अन्य भारतीय हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है जिसके बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज कराया है। धमकी भरा ईमेल एक संदिग्ध मेल आईडी से भेजा गया था जिसमें दावा किया गया था कि एयरपोर्ट के चारों ओर विस्फोटक उपकरण छिपे हुए हैं।

जागरण संवाददाता, आगरा। एयरपोर्ट के चारों ओर रखे लैकपैक के अंदर शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण छिपे हुए हैं, आपको इमारत को तुरंत खाली करना होगा, आपको जल्दी करना होगा, अंदर के लोग मर जाएंगे, उनके हाथ और पैर कट जाएंगे, यहां तक कि उनके सिर भी कट जाएंगे, हम रोडकिल और क्यों इस आतंकी हमले के पीछे के अपराधी हैं, ऐसी धमकी भरा ईमेल एक मेल आईडी से भेजा गया है। एयरपोर्ट की मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज कराया है। इसके बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
आतंकी भरी मेल आगरा एयरपोर्ट और भारत के आगरा एयरपोर्ट को एक बार फिर उड़ाने की धमकी दी गई है। वर्ष 2025 में यह तीसरा मौका है जब एयरपोर्ट प्रशासन को ऐसी धमकी भरी ईमेल प्राप्त हुई है। शनिवार को टर्मिनल मैनेजर अनुष्का सिंह और मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुकृति निगम द्वारा थाना शाहगंज में दी गई तहरीर में इस गंभीर मामले की जानकारी दी गई।
मुख्य सुरक्षा अधिकारी की तहरीर पर थाना शाहगंज में दर्ज हुआ मुकदमा
दर्ज मुकदमा के अनुसार 29 जून को आगरा एयरपोर्ट की आधिकारिक ईमेल आईडी apd-agra@aai.aero पर roadkillandkyokill@atomicmail.io नामक संदिग्ध मेल आईडी से एक धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ। मेल में लिखा गया था कि एयरपोर्ट के चारों ओर बैग्स में शक्तिशाली विस्फोटक डिवाइस छिपाई गई हैं, और यदि तुरंत इमारत खाली नहीं की गई, तो अंदर मौजूद लोगों के हाथ-पैर उड़ जाएंगे या वे जान से हाथ धो बैठेंगे। मेल में दावा किया गया कि "रोडकिल" और "क्यो" इस हमले के पीछे हैं।
देश के अन्य एयरपोर्ट्स को भी भेजा गया है मेल
धमकी भरा यह मेल केवल आगरा ही नहीं, बल्कि देश के अन्य एयरपोर्ट्स को भी भेजा गया है। मेल की एक प्रति थाने को सौंपी गई है और इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
एयरपोर्ट की सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है और सीआईएसएफ द्वारा परिसर की व्यापक तलाशी ली जा रही है। थाना शाहगंज पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल और उच्च स्तर की एजेंसियों को भी सूचना दे दी है।
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से संयम बनाए रखने की अपील की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।