Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जब भी ताजमहल देखता हूं वाह-वाह कर उठता हूं...' अनिल कपूर ने पत्नी सुनीता के साथ देखा Taj Mahal

    Updated: Sun, 24 Nov 2024 11:58 AM (IST)

    Taj Mahal Anil Kapoor Visits News बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने रविवार को ताजमहल का दीदार किया। अनिल कपूर ने कहा जब भी ताजमहल देखता हूं वाह-वाह कर उठता ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    फिल्म अभिनेता अनिल कपूर पत्नी के साथ ताजमहल देखने पहुंचे।

    जागरण संवाददाता, आगरा। मैं जब भी ताजमहल को देखता हूं, इसकी खूबसूरती में और निखार आ जाता है। मैं जब भी इसे देखता हूं, वाह ताज कहने से स्वयं को नहीं रोक पाता हूं। रविवार सुबह ताजमहल देखने के बाद फिल्म अभिनेता अनिल कपूर ने यह बात कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा में फिल्म सूबेदार की शूटिंग कर रहे अनिल कपूर रविवार सुबह करीब 10 बजे ताजमहल पहुंचे। ब्लैक ड्रेस पहने हुए अनिल कपूर के साथ उनकी पत्नी सुनीता और फिल्म यूनिट के सदस्य थे। पूर्वी गेट से स्मारक में प्रवेश करते ही पर्यटकों ने उन्हें पहचान लिया और साथ-साथ चलने लगे।

    फैंस ने देखकर मचाया शाेर

    फैंस ने अनिल-अनिल का शोर किया तो उन्होंने भी हाथ हिलाकर जबाव दिया। सुरक्षाकर्मियों ने कड़े सुरक्षा घेरे में लेकर ताजमहल की विजिट कराई। वीडियो प्लेटफार्म से ताजमहल नजर आते ही अभिनेता अनिल कपूर उसकी सुंदरता पर मुग्ध हो उठे। अनिल कपूर को स्मारक में पर्यटक घेरे रहे और साथ-साथ चलते रहे। उनके वीडियो और फोटो लेते रहे। अनिल कपूर इससे पूर्व 3 नवम्बर, 2011 को अभिनेता टॉम क्रूज के साथ ताजमहल देखने आए थे। 

    पत्नी के साथ फोटो खिंचाते अनिल कपूर।

    आगरा में सोमवार को आए थे अनिल कपूर

    एवरग्रीन एक्टर अनिल कपूर आगरा में विगत सोमवार को एक्शन, ड्रामा के साथ इमोशन से भरपूर फिल्म सूबेदार की शूटिंग के लिए भेतौड़ कस्बा बने जयपुर हाउस में पहुंचे थे। यहां फिल्माए जाने वाले एक्शन सीन के लिए उन्होंने रिहर्सल किया, उनके पहुंचते ही लोगों की भीड़ उमड़ी थी। रिहर्सल के बाद उन्होंने जैसे ही हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया, भीड़ बेकाबू हो गई। वे जयपुर हाउस के साथ ही सिटी स्टेशन और पिनाहट में 30 नवंबर तक शूटिंग कर रहे हैं। जयपुर हाउस में ज्वाला टॉकीज के सामने के मार्ग को सूबेदार मूवी के लिए भेतौड़ कस्बा का सेट बनाया गया है।

    फिल्म सूबेदार की टीम के साथ ताजमहल पहुंचे अनिल कपूर।

    सूबेदार की शूटिंग लखनऊ में होगी

    दुकानों के नामों से लेकर स्ट्रीट लाइट भी अलग तरह की लगाई गई हैं। सूबेदार मूवी की लखनऊ में शूटिंग के बाद अभिनेता अनिल कपूर यहां शूटिंग के लिए आए हैं। जयपुर हाउस में फिल्म का एक्शन सीन फिल्माए गए हैं, गाड़ियों से चारों तरफ से घिरे अनिल कपूर पर एक्शन सीन फिल्माने के लिए रिहर्सल किए। काले रंग के पेंट और ग्रे रंग की जैकेट पहने अनिल कपूर की झलक देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। पुलिस ने घेरा बना लिया, इसके बाद सुरक्षा कर्मियों का घेरा था। काफी देर तक लोग उनकी एक झलक पाने के लिए खड़े रहे। रिहर्सल पूरा होने के बाद अभिनेता ने मुस्कुराते हुए हाथ हिलाया, भीड़ बेकाबू हो गई। 

    मूवी की कहानी है रिटायर सूबेदार की

    सिविल लाइफ की चुनौती सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित सूबेदार फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है, जो कभी देश के लिए लड़ा था। सूबेदार अर्जुन मौर्य अनिल कपूर के पद से रिटायर होने के बाद जब वह घर लौटता है तो सिविल लाइफ में उसके सामने कई चुनौती आती हैं। सिविल लाइफ में उसका सामना दुश्मनों से है, जो उसके घर और परिवार को नष्ट करना चाहते हैं। अपनी बेटी के साथ मुश्किल रिश्ते को सुधारने की कोशिश करता है और समाज में मौजूद मुद्दों से निपटता है। कभी देश के लिए लड़ने वाले एक सैनिक सूबेदार को अब अपने घर और परिवार की रक्षा के लिए अंदर के दुश्मनों से लड़ना पड़ता है।

    ये भी पढ़ेंः जामा मस्जिद व हरिहर मंदिर प्रकरण: एडवोकेट कमिश्नर की टीम जांच को दोबारा पहुंची, पुलिस फोर्स तैनात

    ये भी पढ़ेंः Khair By Election Result: जमानत भी नहीं बचा पाई हर चुनाव में टक्कर देने वाली बसपा, भाजपा ने चित किए 'महारथी'

    पुराने शहर और चंबल के बीहड़ में शूटिंग

    लाइन प्रोड्यूजर मनोज शर्मा, रिव परिहार आदि मौजूद रहे। पुराने शहर, चंबल और बीहड़ से शूटिंग के लिए पसंद की जा रही ताजनगरी ताजनगरी में इस वर्ष दो फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है, सूबेदार के बाद दक्षिण की एक फिल्म की शूटिंग शुरू हो रही है। इस वर्ष चार और फिल्म की शूटिंग होने जा रही है। पुराने शहर, भीड़भाड़ और ऐतिहासिक इमारतों के चलते आगरा को शूटिंग के लिए पसंद किया जा रहा है। यहां चंबल, बीहड़ के साथ ही यमुना के किनारे बटेश्वर में मंदिरों की श्रंखला भी शूटिंग के लिए आकर्षित कर रही है। यहां शूटिंग होने से स्थानीय कलाकारों को रोजगार मिल रहा है।