Agra News: वास्तविक खरीद के बगैर फर्मों को इनवाइस जारी किए, 3.25 करोड़ रुपये की बोगस आईटीसी पर केस
आगरा में राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग ने एक फर्म के खिलाफ 3.25 करोड़ रुपये की बोगस आईटीसी पास करने पर मुकदमा दर्ज कराया है। फर्म एलएस इंटरप्राइजेज ने बिना माल की आपूर्ति किए ही कई फर्मों को इनवाइस जारी किए। जांच में पता चला कि फर्म ने फर्जी दस्तावेजों से जीएसटी में पंजीकरण कराया था। पुलिस ने लोकेंद्र सिंह और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जागरण संवाददाता, आगरा। राज्य वस्तु एवं सेवा कर ने फर्जी पंजीकरण और बिना माल की आपूर्ति किए 3.25 करोड़ रुपये की बोगस आइटीसी पास आन करने पर फर्म के विरुद्ध लोहामंडी थाना में मुकदमा दर्ज कराया है।
फर्म एलएस इंटरप्राइजेज की विभाग ने जांच की थी। जांच में पता चला कि फर्म ने वास्तविक खरीद के बगैर ही आधा दर्जन फर्मों को इनवाइस जारी किए हैं। 3.5 करोड़ रुपये का इनपुट टैक्स क्रेडिट अन्य व्यावसायिक इकाइयों को पास कर राजस्व चोरी की गई है। स्थलीय निरीक्षण में पता चला कि लोकेंद्र सिंह के नाम फर्म पंजीकृत है, लेकिन मोबाइल नम्बर इनएक्टिव है।
3.25 करोड़ रुपये की बोगस आईटीसी पास आन करने पर मुकदमा
स्थलीय निरीक्षण में मिले लोकेंद्र के भाई केशव सिंह ने बताया कि लोकेंद्र गुजरात में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। लोकेंद्र ने फर्म का पंजीयन कराने से इन्कार किया। फर्म का बैंक खाता नक्सलबाड़ी में है। फर्म ने कूटरचित व फर्जी दस्तावेजों से जीएसटी में पंजीकरण कराया है।
सहायक आयुक्त राज्य कर अरुण शुक्ला की तहरीर पर लोकेंद्र सिंह व अन्य के खिलाफ संगठित अपराध कर विभाग को दिग्भ्रमित करने व राजस्व की क्षति पहुंचाने की धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।