Viral Infection: ये है नया वायरल फीवर, बुखार से ज्यादा परेशान कर रहा शरीर का दर्द, कोरोना के भी पहचानें लक्षण
Viral Infection वायरल फीवर के अनगिनत स्ट्रेन हैं इसलिए ही इसकी वैक्सीन नहीं बन पाती। इस मौसम में आगरा में जो वायरल इंफेक्शन चल रहा है वह बुखार के साथ शरीर में अलग अलग हिस्साें में जबरदस्त दर्द दे रहा है।

आगरा, जागरण संवाददाता। हर मौसम में एक नया वायरल संक्रमण फैल रहा है, इस बार वायरल का बदला हुआ रूप है। इसमें बुखार से ज्यादा शरीर दर्द मरीजों को परेशान कर रहा है। बुखार आने के बाद पीठ से लेकर घुटनों में दर्द हो रहा है। मांसपेशियां दर्द कर रही हैं, इसके साथ ही गले दर्द और गले की खराश से मरीज परेशान हैं। ऐसे में मरीजों को दवाएं लेने के साथ ही नियमित भाप लेने की सलाह दी जा रही है।
एसएन मेडिकल कालेज के माइक्रोबायोलाजी विभाग के अध्यक्ष डा. अंकुर गोयल ने बताया कि वायरल के अनगिनत स्ट्रेन हैं, इसके साथ ही वायरल बहुत जल्दी बदलाव करता है। इसलिए एंटी वायरस और वायरस से लड़ने के लिए वैक्सीन तैयार करने में समस्या आती है। इस बार वायरल संक्रमण से पीड़ित मरीजों में बुखार दो से तीन दिन तक आ रहा है लेकिन शरीर में दर्द की समस्या अधिक हो रही है।
दर्द इतना कि खड़े नहीं हो पा रहे बच्चे
एसएन मेडिकल कालेज के बाल रोग विभाग के प्रो. नीरज यादव ने बताया कि इस बार वायरल संक्रमण में बुखार के साथ ही शरीर दर्द की समस्या के साथ मरीज आ रहे हैं। दर्द के कारण बच्चे खड़े नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में बच्चों को अलग अलग तरह की दवाएं दी जा रही हैं। बच्चों को घर पर आराम करने की सलाह दी जा रही है।
यह करें
-मास्क पहनें
-हाथों को सुमन-के फार्मूला से धोकर ही कुछ खाएं-पीएं
-सार्वजनिक स्थानों पर शारीरिक दूरी का पालन करें
-यदि कोई लक्षण दिखें तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर दिखाएं
कोरोना के लक्षण
-बुखार आना
-थकान होना
-शरीर टूटना
-खांसी आना
-स्वाद या गंध कम आना
-गले में तेज खरांश
-पेट खराब होना
-शरीर पर रैशेज होना
-सांस लेने में तकलीफ होना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।