बाह के वीर जवान को दिया जाए वीर चक्र
मलियाखेड़ा पहुंच किया सैनिक का सम्मान कहा-जितेंद्र ने बढ़ाया देश का मान

जागरण टीम, आगरा। देश के दुश्मनों को मौत के घाट उतारने वाले सेना के वीर जवान का स्वागत-सत्कार चौथे दिन भी हुआ। कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी समेत अन्य गांवों के लोग पहुंचे और जवान का सम्मान किया।
पिनाहट के ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान शनिवार को बाह के मलियाखेड़ा में सेना के जवान जितेंद्र सिंह के घर पहुंचे। उनके जज्बे को सलाम कर कहा कि इस बहादुरी के लिए जितेंद्र सिंह को वीर चक्र मिलना चाहिए। उन्होंने बाह ही नहीं बल्कि देश का मान बढ़ाया है। देश को ऐसे ही फौलाद की जरूरत है। कश्मीर के शोपियां में तैनात सैनिक जितेंद्र को 25 दिसंबर को आतंकियों के खिलाफ सर्च आपरेशन के दौरान चार गोलियां लगी थीं। इस दौरान उन्होंने चार आतंकियों को भी मौत के घाट उतार दिया था। सैन्य अस्पताल में इलाज के बाद वे अवकाश पर घर आए हैं। पहले दिन से ही लोग सम्मान करने उनके घर पहुंच रहे हैं। जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारत भूमि वीर रणबांकुरों से भरी पड़ी है। दुश्मन के मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मीनू भी पहुंचे
नवनियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू शनिवार को बाह पहुंचे। आंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं से बड़ेगांव, गोपालपुरा, पाठकपुरा, चित्राहाट में बूथ स्तर पर संगठन को खड़ा करने पर चर्चा की। इसके बाद मलियाखेड़ा गांव में पहुंचकर सैनिक जितेंद्र सिंह को सम्मानित किया। इस दौरान विनोद द्विवेदी, उमाशंकर उपाध्याय, अनिल यादव, सुरेश टिकैत, अनिल विधौलिया, अबरार अंसारी, राजेंद्र शर्मा, अजय पचौरी, संतोष गुप्ता, डी पी गुर्जर आदि मौजूद रहे। घर में घुसकर पिता-पुत्र पर हमला, मुकदमा
जागरण टीम, आगरा। फतेहपुर सीकरी में घर में घुसकर पिता-पुत्र पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया। पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पतसाल निवासी दिनेश कुमार ने थाने में दर्ज कराई एफआइआर में लिखा है कि 11 जनवरी को वे घर में थे। इसी दौरान शिवशंकर, मनोज, कृष्णा निवासीगण दहतोरा, जगदीशपुरा व दो अन्य लोग उनके घर में घुस आए। उनसे मारपीट की गई। बीचबचाव को पहुंचे पिता मुन्नालाल और भाई दशरथ कुमार को भी नहीं बख्शा। सिर में डंडे मारकर पिता को लहूलुहान कर दिया। वहीं दिनेश और दशरथ के साथ मारपीट की गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मुन्नालाल की हालत नाजुक बताई गई है। पुलिस का कहना है कि तीन नामजद समेत पांच के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।