60 लाख रुपये की चौथ दो नहीं तो... युवती की शादी तय होने पर सिरफिरे युवक ने अश्लील फोटो भेजे
आगरा में एक युवती की शादी तय होने के बाद हापुड़ के भाई-बहन ने उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो उसके होने वाले पति और ससुराल वालों को भेजकर रिश्ता तोड़ने की कोशिश की। उन्होंने शादी करने पर पति को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी और 60 लाख रुपये की मांग की। पुलिस आयुक्त के आदेश पर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

जागरण संवाददाता, आगरा। युवती की शादी तय होने के बाद हापुड़ के भाई-बहन उसकी फोटो और वीडियो को अश्लील बनाकर होने वाले पति और ससुरालियों को भेज कर रिश्ता तुड़वाने का प्रयास कर रहे हैं। शादी करने पर पति को झूठे मुकदमा में फंसाने की धमकी देकर 60 लाख रुपयों की मांग की है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस आयुक्त दीपक कुमार के आदेश पर साइबर थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
पुलिस से आयुक्त से की शिकायत
पीड़िता ने पुलिस आयुक्त को बताया कि उसकी शादी नवंबर माह में बागपत के युवक से होनी है। मैरिज होम बुकिंग से लेकर सभी तैयारियां हो चुकी हैं। हापुड़ के भाई-बहन अनुज और बबीता उसकी शादी तुड़वाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने पीड़िता के होने वाले पति और ससुराल वालों के पास उसके वीडियो, फोटो में छेड़छाड़ कर अश्लील बनाकर भेज दिए हैं।
होने वाले पति को शादी करने पर मुकदमा में फंसाने की दी धमकी
पति को विवाह करने पर झूठे मुकदमा में फंसाने की धमकी दी है। उनसे 60 लाख रुपये की चौथ मांगी है। पीड़िता और उसका परिवार आरोपितों की हरकतों के कारण अवसाद में आ गया है।
पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने गंभीरता से लेते हुए साइबर थाना को निर्देश दिया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई कर रही है।
रंजिश के चलते युवती की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर कीं पोस्ट
रंजिश के चलते मैनपुरी के परिवार ने न्यू आगरा क्षेत्र की युवती और उसके परिवार वालों की तस्वीरों पर अश्लील बातें लिख इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी। युवती की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। पीड़िता के प्रार्थनापत्र पर न्यायालय के आदेश पर थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज किया गया।
घर को कोठा बताकर तस्वीरें डालीं
पीड़िता ने बताया कि मैनपुरी के हरीशचंद, उनके पुत्र अंशुल, अंकित, बेटी देवकी और दीक्षा के द्वारा 21 मई को इंस्टाग्राम पर उनके घर को कोठा बताते हुए पूरे परिवार की तस्वीरें पोस्ट कर अश्लील और अभद्र बातें पोस्ट की गई। उन्हें जब जानकारी हुई तो उन्होंने साइबर सेल में शिकायत की। जांच के बाद भी न्यू आगरा थाना में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ।
इंस्पेक्टर राजीव त्यागी ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।