यूपी की इस लोकसभा सीट पर भाजपा विधायक ने की बगावत, बेटे के चुनाव लड़ने का एलान; जयंत चौधरी संभालेंगे मोर्चा!
Lok Sabha Election 2024 फतेहपुरसीकरी लोकसभा सीट पर भाजपा विधायक की बगावत अब चौतरफा बहने लगी है। भाजपा-बसपा और कांग्रेस ने जातीय समीकरण साधते हुए अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। लेकिन भाजपा विधायक के बगावत के बाद भाजपाईयों में टेंशन बढ़ गई है। अब रालोद ने एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार को जीत दिलाने के लिए खास रणनीति बनाई है।
जागरण संवाददाता, आगरा। (Lok Sabha Election 2024) विधायक के विरोध के बाद फतेहपुरसीकरी लोकसभा क्षेत्र में बगावत की चुनावी बयार चौतरफा बहने लगी है। जातीय समीकरणों के साथ ही अन्य जातियों के रुख को भांपने की सभी दल कवायद में जुट गए हैं। ऐसे में रालोद नेताओं पर अधिक जिम्मेदारी बढ़ गई है। रालोद नेताओं बुधवार को बैठक कर चिंतन और मनन किया।
फतेहपुरसीकरी लोकसभा क्षेत्र (Fatehpur Sikri Lok Sabha Seat) में तीनों प्रमुख दल भाजपा, कांग्रेस और बसपा ने जातीय समीकरणों को साधते हुए अपने अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं। अभी तक तीनों दलों के समर्थक अपने अपने प्रत्याशी को लेकर जीत का दावा करते आए हैं।
भाजपा विधायक कर रहे विरोध
राजकुमार चाहर को भाजपा का प्रत्याशी घोषित होने के बाद से ही उन्हीं की पार्टी भाजपा के विधायक चौधरी बाबूलाल के पुत्र डा. रामेश्वर सिंह विरोध करते आ रहे हैं। हर मौके पर शक्ति प्रदर्शन करते आए हैं।
बुधवार को किरावली में होली मिलन समारोह में उनके पिता विधायक चौधरी बाबूलाल ने मंच साझा करते हुए चुनाव लड़ाए जाने का एलान कर दिया है। राजकुमार चाहर चुनाव लड़ेंगे तो डा. रामेश्वर भी चुनाव लड़ेंगे।
जाट मतदाताओं को साधने के लिए रालोद ने प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र धनगर के लायर्स कालोनी स्थित निवास पर बैठक हुई। प्रदेश प्रवक्ता कप्तान सिंह चाहर ने बताया कि पार्टी का हर कार्यकर्ता घर-घर जाकर गठबंधन प्रत्याशी को जिताने को काम करेंगे।