Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाह रे सिस्टम! आगरा की दो तस्वीरें, BJP मेयर आवास की चमकती सड़क, घर के पीछे नारकीय हालात, नाले की दीवार ढही

    By Ajay DubeyEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sat, 01 Jul 2023 12:49 PM (IST)

    Agra News मेयर आवास के पीछे नारकीय हालात। बारिश में जलभराव से रामरघु एग्जोटिका की दीवार ढही बाल बाल बचे। मदिया कटरा में नाले के उफान से बेहाल दिखे लोग ...और पढ़ें

    Hero Image
    Agra News: मानसून की पहली बारिश से ही नगर निगम की व्यवस्थाएं चरमरा गई।

    आगरा, जागरण संवाददाता। मानसून की पहली बारिश से ही नगर निगम की व्यवस्थाएं चरमरा गई। 24 घंटे बाद भी मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाहा के आवास विकास कालोनी सेक्टर 16 के पीछे नारकीय हालात हैं। सड़क पर गडढे और गंदा पानी भरा हुआ है। वहीं, नालों के उफान मारने और जलभराव से कालोनी और नालों की दीवार ढह गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश से जलभराव ढही दीवार

    रामरघु एग्जोटिका शमसाबाद रोड के बगल से आस पास की कालोनियों का गंदे पानी की निकासी है। बारिश से जलभराव हो गया, इससे कालोनी की दीवार ढह गई। कालोनी के लोग दीवार के सहारे बैठ जाते हैं, रात में दीवार गिरी थी इसलिए हादसा नहीं हुआ।

    पार्षद मधु माहौर के साथ स्थानीय लोग जलनिकासी का इंतजाम कराने के लिए नगर निगम पहुंचे। उन्होंने जलनिकासी के लिए इंतजाम करने की मांग की है। वहीं, मदिया कटरा चौराहे से आगे बारिश में नाले की दीवार ढह गई। कमला नगर, बल्केश्वर, आवास विकास कालोनी, ताजगंज, खेरिया मोड़ सहित शहर में जगह जगह सड़कों में गडढे हो गए हैं।

    घटिया निर्माण के चलते श्मशान घाट की दीवार ढही

    नगर निगम द्वारा मोती महत श्मशान घाट पर 10 लाख रुपये से निर्माण कार्य कराया गया था, श्मशान घाट की दीवार बनाई गई थी। पहली ही बारिश में दीवार ढह गई। पार्षद हरिमोहन ने बताया कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया था। 

    खुले नालों से हादसों का खतरा

    शास्त्रीपुरम, आवास विकास कालोनी, जगदीशपुरा सहित अधिकांश क्षेत्रों में खुले नाले हैं। बारिश में नाले उफान मारने लगते हैं। सड़क और नाले का पता नहीं चलता है, इससे कभी भी हादसा हो सकता है। शास्त्रीपुरम निवासी लोगों ने खुले नाले बंद कराने की मांग की है।

    बिजलीघर सहित पाश कालोनियों में सड़कों पर कीचड़

    बारिश से नालों के उफान भरने से बिजलीघर चौराहा, कमला नगर, आवास विकास कालोनी, कैलाशपुरी, बल्केश्वर सहित शहर के अधिकांश हिस्सों में सड़कों पर कीचड़ आ गई। जिन नालों की सफाई करने के बाद सिल्ट निकाली गई थी वह भी नाले में चली गई। लोगों को कीचड़ में होकर निकलना पड़ा।

    आवास विकास, किशोरपुरा में जलभराव, नहीं उठा कूड़ा

    बिचपुरी एसटीपी ठप हो गया था, इसके चलते आवास विकास कालोनी, किशोरपुरा, जगदीशपुरा सहित कई क्षेत्रों में सीवर का गंदा पानी घरों में भर गया था। बारिश के बाद हालात और बिगड़ गए। सड़कों और घरों में नालों का गंदा पानी भरा रहा। नरीपुरा में गंदापानी भरा रहा।

    रामरघु एग्जोटिका में दीवार ढहने की शिकायत मिली है, टीम से जांच कराई जा रही है। जिन क्षेत्रों में जलभराव हुआ है वहां पंप लगाकर पानी की निकासी की जा रही है। सुरेंद्र प्रसाद यादव, अपर नगर आयुक्त