Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुखार से तड़पते बच्‍चों को बांट दी एक्‍सपायरी दवा, मथुरा के गांव में सामने आई बड़ी लापरवाही

    बुखार से हो रही मौतों से सिसक रहे सुरीर क्षेत्र के गांव भिदौनी में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने। कई बच्चों की तबीयत बिगड़ने का आरोप आनन-फानन में बदला गया सिरप। जिम्‍मेदारों का कहना एक ही बॉक्‍स में रह गया था पुराना सिरप।

    By Prateek GuptaEdited By: Updated: Thu, 28 Oct 2021 01:13 PM (IST)
    Hero Image
    मथुरा के गांव भिदौनी में बच्‍चों को बांटा गया एक्‍सपायरी डेट का सीरप।

    आगरा, जागरण टीम। इस समय पूरे ब्रज मंडल में डेंगू और बुखार का प्रकोप है। आदमी पहले से ही परेशान है, इधर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की हद दर्जे की लापरवाही ने चिंता और बढ़ा दी। मथुरा में सुरीर क्षेत्र के गांव भिदौनी में बुखार और डेंगू ने पहले ही कोहराम मचा रखा है। इसी गांव में स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों को एक्सपायरी डेट का सिरप बंटवा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि दवा लेने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी। आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हुआ, सिरप बदला, जिन मरीजों ने सिरप पिया था, उनके स्वास्थ्य का परीक्षण भी किया। इतनी बड़ी लापरवाही को स्वास्थ्य विभाग दबाने में जुट गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौहझील के भिदौनी गांव में अब तक एक दर्जन लोगों की बुखार और डेंगू से मौत हो चुकी है। कई दर्जन लोग बुखार से पीड़ित हैं। मंगलवार को डीएम नवनीत सिंह चहल भिदौनी पहुंचे, तो सरकारी स्कूल में अस्थाई हास्पिटल बनाने और 24 घंटे एंबुलेंस उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाकर मरीजों की जांच की। यहां एक सिरप बुखार और बदन दर्द से निजात के लिए दिया गया। ग्रामीण मानवेंद्र सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य टीम ने उनके बीमार भतीजे उत्तम को पैरासिटामोल व इबूप्रोफेन सिरप की शीशी दी थी। शाम को दवा देने लगे तो सिरप पर एक्सपायरी डेट सितंबर 2021 देख दंग रह गए।

    गांव के विष्णु ने बताया कि उन्होंने अपने दो वर्षीय बच्चे युवांग को सिरप पिलाया तो उसकी तबीयत बिगड़ गई। एक निजी चिकित्सक से दवा ली, तो आराम मिला। गांव के हरिश्चंद्र का भी आरोप है कि उनकी एक वर्षीय बेटी की तबीयत सिरप पीने से बिगड़ी। गांव के बबलू बघेल, किसान नेता भूपेंद्र सिंह राजपूत ने इसकी शिकायत की तो आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हुआ। स्वास्थ्य टीम गांव पहुंची और ग्रामीणों से सिरप लेकर उसे बदल दिया। खास बात ये है कि इतनी बड़ी लापरवाही को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी वार्ड बाय की मानवीय भूल बताकर दबाने में जुटे हैं।

    एक्सपायर हो चुके सिरप का एक ही डिब्बा था। जिसे अलग हटाकर रख दिया गया था। वार्ड बाय गलती से उसी डिब्बे को उठा ले गया और सिरप बांट दिया गया। मामले की जांच कराकर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। डा. शशिरंजन, सीएचसी प्रभारी

    भिदौनी में मानवीय भूल से सिरप का वितरण हुआ है। जानकारी होने पर तत्काल दवा बदल दी गई। दवा पूर्व में आई थी। एक ही डिब्बा बचा था, जिसे डिस्ट्राय करने के लिए रखा गया था। लेकिन कर्मचारी द्वारा गलती से दवा वितरित कर दी गई। डा. रचना गुप्ता, सीएमओ, मथुरा