Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cyber Crime: बेड़ई और कचौड़ी की दुकान चलाता था दुबई में बैठा सरगना, बोगस कंपनियों का वीजा देकर ले जाता था विदेश

    Updated: Tue, 16 Dec 2025 12:27 PM (IST)

    आगरा में, दुबई में बैठे साइबर गिरोह के सरगना नितिन के साथी रवि को पुलिस ने गिरफ्तार किया। रवि युवकों को प्रशिक्षण देकर सरगना की बोगस फर्म का वीजा देकर ...और पढ़ें

    Hero Image

    सांकेतिक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, आगरा। दुबई स्थित एक साइबर गिरोह के सरगना नितिन का आगरा में काम संभालने वाले रवि को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। नितिन 10 वर्ष पहले सदर इलाके में बेड़ई और कचौड़ी की एक दुकान चलाता था। उसका साथी रवि युवकों को प्रशिक्षण देने के बाद उन्हें नितिन की बोगस फर्म का वीजा देकर दुबई ले जाता था। पुलिस ने रविवार को साइबर गिरोहों के 34 सदस्यों को गिरफ्तार करके 300 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताजगंज का रहने वाला रवि राठौर युवकों को देता था प्रशिक्षण

    ताजगंज पुलिस ने रविवार को साइबर गिरोह के 24 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ में दुबई में रहने वाले सरगना नितिन कुमार का नाम सामने आया था। नितिन का साथी ताजगंज का गोबरा चौकी निवासी रवि राठाैर, आगरा और आसपास के युवको को अपने जाल में फंसाता था और उन्हें साइबर ठगी का प्रशिक्षण देता था। चयनित युवकों को वह सरगना नितिन की बोगस फर्म का वीजा देकर दुबई ले जाता था।

    सरगना नितिन की बोगस कंपनी का वीजा देकर युवकों का रवि दुबई ले जाता था

    पुलिस की पूछताछ में रवि राठौर ने बताया कि ग्वालियर हाईवे स्थित न्यू सरस्वती विहार निवासी सरगना नितिन कुमार 10 वर्ष पहले बेड़ई और कचौडी की दुकान चलाता था। इसी दौरान वह किसी साइबर गिरोह के संपर्क में आया। साइबर ठगी से लाखों कमाने के बाद कुछ वर्ष पहले वह दुबई चला गया। यहां की सारी जिम्मेदारी रवि के पास थी। अपर पुलिस उपायुक्त आदित्य ने बताया कि नितिन की गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल की मदद से रेड कार्नर नोटिस जारी करवाया जाएगा।