Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीट आज, शहर के 16 केंद्रों पर 11 हजार अभ्‍यर्थी, इन बातों का रखें विशेष ख्‍याल

    By Tanu GuptaEdited By:
    Updated: Sun, 05 May 2019 11:31 AM (IST)

    डेढ़ बजे बाद नहीं मिलेगा प्रवेश। हाफ स्लीव्स और चप्पल में ही मिलेगी एंट्री पेन भी केंद्र पर ही मिलेगा। ...और पढ़ें

    Hero Image
    नीट आज, शहर के 16 केंद्रों पर 11 हजार अभ्‍यर्थी, इन बातों का रखें विशेष ख्‍याल

    आगरा, जागरण संवाददाता। एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश के लिए होने वाली नेशनल एलिजवीलिटी कम एंटरेंस टेस्ट (नीट) रविवार को देशभर में होगा। शहर में भी इस बार 16 केंद्र बनाए गए हैं, जहां 11 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी अपनी किस्मत आजमाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी। गलत जवाब पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी। एक प्रश्न सही करने पर चार अंक मिलेंगे, जबकि गलत पर हर प्रश्न पर एक अंक कटेगा। हॉरिजन कोचिंग के निदेशक जय वर्मा ने बताया कि 180 प्रश्न पूछे जाएंगे, कुल 720 अंकों के प्रश्न तीन घंटे में सुलझाने होंगे। रसायन और भौतिक विज्ञान से 45- 45 और जीव विज्ञान से 90 प्रश्न होंगे। सभी प्रश्न बहुवैकल्पिक होंगे, जवाब ओएमआर शीट पर देना होगा। पेन परीक्षा केंद्र पर मिलेगा।

    डेढ़ बजे बाद नहीं मिलेगी एंट्री

    परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी। लेकिन, परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर दोपहर डेढ़ बजे से पहले रिपोर्टिंग करनी होगी। इसके बाद उन्हें सेंटर में प्रवेश नहीं मिलेगा।

    यह ले जाएं साथ

    परीक्षार्थी अपने साथ परीक्षा केंद्र में एक पासपोर्ट साइज फोटो, फोटोयुक्त एडमिट कार्ड ले जाएं। दिव्यांग अभ्यर्थियों को सक्षम अधिकारी से जारी प्रमाणपत्र ले जाना होगा। यदि कोई डायबिटीज का मरीज है तो वह अपने साथ टेबलेट ले जा सकता है।

    यह हैं प्रतिबंधित

    परीक्षा केंद्र में पेपर बिट्स, ज्योमेट्री, पेंसिंल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, पेन, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, इरेजर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रोनिक पेन, स्केनर आदि ले जाना प्रतिबंधित हैं। साथ ही मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, वॉलेट, गॉगल्स, हैंडबैग, बेल्ट, कैप, पैक्ड या अनपैक्ड खाने का सामान, पानी की बोतल भी प्रतिबंधित रहेगी।

    लड़कियों के लिए ड्रेस कोड

    - एंब्रॉयजरी, कढ़ाई, फूल, ब्रोच, बटन वाले कपड़े पहनने की अनुमति नहीं होगी।

    - सिर्फ हाफ स्लीव्स वाले कपड़े व सलवार और ट्राउजर पहन सकते हैं।

    - लो हील सैंडल या चप्पल पहन सकते हैं, जूतों की अनुमति नहीं।

    - झुमके, ईयङ्क्षरग्स, अंगूठी, पेंडेंट, नोज ङ्क्षरग, नेकलेस आदि पहनने की अनुमति नहीं।

    - बुरका पहनने पर जांच के लिए उन्हें साढ़े 12 बजे पहुंचना होगा, ताकि उनकी धार्मिक भावना को ठेस न पहुंचे।

    लड़कों के लिए ड्रेस कोड

    - बिना जिप, पॉकेट, बिग बटन या किसी प्रकार की कढ़ाई या डिजाइन वाले फुल शर्ट, टीशर्ट नहीं पहन सकते।

    - हाफ स्लीव्स वाले सिंपल शर्ट, टीशर्ट व ट्राउजर पहन सकते हैं।

    - फुटवियर में चप्पल या स्लीपर्स पहनने की ही अनुमति।

    - पगड़ी पहनने पर भी साढ़े 12 बजे पहुंचकर उसकी जांच करानी होगी।

    यह हैं सेंटर

    - आगरा वनस्थली स्कूल।

    - मदर आरडी पब्लिक स्कूल।

    - केवी वन, टू और थ्री।

    - जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल।

    - ऑल सेंट पब्लिक स्कूल।

    - डॉ. मारिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल।

    - जिम कार्बेट स्कूल।

    - होली पब्लिक स्कूल।

    - एसएस कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल।

    - सिंपकिंस स्कूल।

    - रमेश चंद्र मेमोरियल महाविद्यालय सहारा। 

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप