समान मैच फीस के फैसले पर बोलीं दीप्ति शर्मा और पूनम यादव, भारतीय क्रिकेट में देखने को मिलेंगे शानदार बदलाव
Agra News In Hindi आगरा की दो महिला क्रिकेटर पूनम यादव और दीप्त शर्मा भारत की टीम का हिस्सा हैं। दोनों महिला क्रिकेटरों ने समान मैच फीस का फैसला अभूतप ...और पढ़ें

आगरा, जागरण संवाददाता। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने नई नीति के तहत पुरष और महिला क्रिकेटरों के लिए समान फीस का नियम लागू कर दिया है। इसके अंतर्गत अब भारतीय टीम से संबद्ध महिला क्रिकेटरों को भी पुरुष क्रिकेटरों के समान ही मैच फीस दी जाएगी। इसका आगरा की दोनों महिला क्रिकेटरों ने स्वागत किया है।
महिला भारतीय क्रिकेटर दीप्ति शर्मा का कहना है कि यह बीसीसीआइ का सराहनीय कदम है। इसका हम सभी महिला क्रिकेटर स्वागत करते हैं। इससे महिलाओं को पुरुषों के समकक्ष मानने की धारणा और मजबूत होगी। वहीं क्रिकेट में आने के लिए प्रयासरत युवा प्रतिभाओं को भी बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी।
वहीं पूनम यादव ने इस कदम का स्वागत किया। उनका कहना है कि यह कदम ऐतिहासिक है और इस से भारतीय महिला क्रिकेट में शानदार बदलाव देखने को मिलेंगे।
अन्य महिला क्रिक्रेटरों ने भी किए ट्विट
वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वर्तमान व पूर्व खिलाड़ियों ने भी कदम की सराहना की। सभी का कहना है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम लगातार बेहतर प्रदर्शन कर अपनी क्षमता का लोहा मनवा रही है। अब पुरुष टीम जितनी मैच फीस मिलने से उनके खेल में और सुधार आएगा। वहीं युवा महिला क्रिकेटर इस खेल को अपनाएंगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।