सेना में लेफ्टिनेंट बनकर चमके बटेश्वर के अखिलेश सिंह, माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय
बटेश्वर क्षेत्र के गोलडांडा गांव निवासी अखिलेश सिंह भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। उन्होंने आईएमए देहरादून ...और पढ़ें

लेफ्टिनेंट बनने के बाद स्वजन के साथ बटेश्वर के अखिलेश सिंह: स्वजन द्वारा उपलब्ध कराया फोटो
संवाद सूत्र, जागरण-बटेश्वर। बटेश्वर क्षेत्र के गोलडांडा गांव निवासी अखिलेश सिंह के भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयनित होने से क्षेत्र में हर्ष और गर्व का माहौल है। अखिलेश सिंह ने 13 सितंबर 2025 को इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) देहरादून में आयोजित पासिंग आउट परेड (पीओपी) सफलतापूर्वक पूर्ण कर भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में कमीशन प्राप्त किया।
नैनीताल में हुई अखिलेश की प्रारंभिक शिक्षा
अखिलेश सिंह की प्रारंभिक शिक्षा स्कॉलर्स होम, खैरना (नैनीताल) में हुई, जबकि माध्यमिक शिक्षा उन्होंने सैनिक स्कूल घोड़ा एकल, नैनीताल से प्राप्त की। उनके पिता भंवर सिंह राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा में जीव विज्ञान के प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं तथा मूल रूप से किसान परिवार से संबंध रखते हैं। अखिलेश की बहन कृतिका सिंह दिल्ली के वीएमएमसी मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं।
माता और पिता के साथ गुरुजनों को दिया सफलता का श्रेय
अखिलेश सिंह ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। उनकी उपलब्धि पर रामसिंह आजाद, बबलू यादव, पप्पू यादव, शिवप्रकाश शर्मा, महराज सिंह, रघुवीर वर्मा, अतरसिंह वाल्मीकि और रामप्रकाश सहित क्षेत्रवासियों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।