Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Banke Bihari Temple: बिहारी जी मंदिर की ये विशेष सेवा हुई हाउस फुल, सीजन की बुकिंग पूरी

    By Tanu GuptaEdited By:
    Updated: Tue, 28 Jun 2022 05:19 PM (IST)

    Banke Bihari Temple Vrindavan अब भक्तों को न मिलेगी बिहारी जी की फूलबंगला सेवा। बांकेबिहारी मंदिर में फूलबंगला सेवा को पूरे सीजन की पूरी हुई बुकिंग। इस साल 28 जुलाई हरियाली अमावस्या तक फूलबंगला सजाए जाएंगे बिहारी जी मंदिर में।

    Hero Image
    Banke Bihari Temple: बांके बिहारी मंदिर में फूल बंगला सेवा की बुकिंग बंद।

    आगरा, जागरण संवाददाता। ठा. बांकेबिहारी मंदिर में इन दिनों फूलबंगला के दर्शन भक्तों को आल्हादित कर रहे हैं। फूलबंगला की सेवा करने में भक्त पीछे नहीं हैं। नित सुबह और शाम अलग-अलग हो रही फूलबंगला की सेवा में भक्तों की संख्या में भी कमी नजर नहीं आ रही। इस सीजन सजने वाले फूलबंगला की बुकिंग पूरी हो चुकी है। अब जो भक्त फूलबंगला की सेवा करना चाहते हैं, उन्हें एकसाल तक का इंतजार करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी के दिनों में 109 दिन तक 218 फूलबंगला की सेवा श्रद्धालुओं द्वारा की जाती है। बावजूद इसके इस सीजन में फूलबंगला की सेवा पूरी होने के बाद बुकिंग बंद हो गई है और अनेक श्रद्धालु फूलबंगला की सेवा करने को उत्सुक हैं, जो किसी भी कीमत पर इसी सीजन में फूलबंगला की सेवा करना चाहते हैं।

    ठा. बांकेबिहारी मंदिर में चैत्रशुक्ल कामदा एकादशी से फूलबंगला सजाए जाने शुरू होते हैं। गर्मी में ठाकुरजी को शीतलता प्रदान करने के लिए ये परंपरा स्वामी हरिदास ने ही शुरू की थी। परपंरा का निर्वहन आज भी मंदिर में हाे रहा है। लेकिन, इस फूलबंगला की सजावट में आधुनिकता का तड़का लग चुका है। पहले केले के तने और पत्तियों से बंगला सजाए जाते थे। लेकिन, आज देसी-विदेशी फूलों का उपयोग होने के साथ पूरे परिसर को दिव्य और भव्य बनाया जाता है। कामदा एकादशी से शुरू होने वाले ये फूलबंगला हरियाली अमावस तक सजाए जाते हैं। लेकिन, इस बीच एक दिन अक्षय तृतीया के दिन फूलबंगला नहीं सजता। ऐसे में सीजन में 109 दिन में कुल 218 फूलबंगला की सेवा भक्तों द्वारा की जाती है। इस साल 28 जुलाई तक फूलबंगला सजाए जाएंगे। तो पूरे सीजन के 218 फूलबंगला की बुकिंग पूरी हो चुकी है। अब फूलबंगला सेवा करने वाले भक्तों की लालसा अधूरी ही रह जाएगी। उन्हें अगले साल तक का इंतजार करना होगा।

    अब फूलबंगला की तिथि नहीं खाली

    ठा. बांकेबिहारी मंदिर में इस साल 28 जुलाई हरियाली अमावस तक ही फूलबंगला सजाए जाएंगे। जबकि 28 जुलाई तक की फूलबंगला सेवा के लिए भक्तों ने बुकिंग पूरी करवा ली है। अनेक भक्त ऐसे हैं, जो अब भी फूलबंगला सेवा करना चाहते हैं, उन्हें अब अगले साल ही सेवा का मौका मिल सकेगा।

    -मुनीश शर्मा, प्रबंधक।