Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banke Bihari Temple: बांके बिहारी मंदिर में रिकॉर्ड भीड़, भीषण गर्मी में भी आराध्य के दर्शन को नहीं थम रहे भक्तों के कदम

    By Tanu GuptaEdited By:
    Updated: Sun, 15 May 2022 07:18 PM (IST)

    Banke Bihari Temple रविवार को पट खुलने के साथ ही उमड़ी भीड़। तीन दिन की छुट्टी में श्रद्धालुओं ने डाला डेरा। सुबह से शुरू हुई चार पहिया वाहनों का आमद थमने का नाम नहीं ले रही थी। ठा. बांकेबिहारी मंदिर के आसपास सभी निजी पार्किंग पूरी तरह फुल हो गईं।

    Hero Image
    Banke Bihari Temple: तीन दिन की छुट्टी पर बिहारी जी में उमड़ी भक्तों की भीड़

    आगरा, जागरण टीम। दिन चढ़ते ही सूर्यनारायण का शुरू हो रहा प्रकोप भी भक्तों की आस्था को कम नहीं कर पा रहा। रविवार भोर से ही श्रद्धालुओं ने तीर्थनगरी की ओर कदम बढ़ाने शुरू किए, तो थमने का नाम नहीं ले रहे थे। ठा. बांकेबिहारी मंदिर में सुबह पट खुलने से लेकर दोपहर को मंदिर के पट बंद होने तक भक्तों का हुजूम उमड़ता रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूर्यनारायण के प्रकोप से तपती सड़कें और तेज धूप में रविवार सुबह से भक्तों के झुंड ठा. बांकेबिहारी मंदिर की ओर बढ़ते नजर आए। मंदिर के बाहर भक्तों के तेज कदम गर्मी की गवाही दे रहे थे। मंदिर के अंदर पूरा परिसर भक्तों की भीड़ से खचाखच भरा था। पसीने से तर-बतर श्रद्धालुओं की आस्था थी कि कम होने का नाम नहीं ले रही थी। फूलबंगले में विराजमान ठा. बांकेबिहारी के दर्शन का लाभ लेने को श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में जुटती रही। दर्शन कर चुके भक्तों को बाहर निकालना सुरक्षागार्डों के लिए भी मुश्किल भरा काम था। जितनी संख्या मंदिर के अंदर भक्तों की थी, उससे भी अधिक संख्या में भक्तों के कदम मंदिर की ओर बढ़ रहे थे।

    दर्शन में हुई देरी तो मंदिर समीप ही डाला डेरा

    दोपहर को जिन श्रद्धालुओं को देरी होने पर आराध्य बांकेबिहारी के दर्शन नहीं मिल सके। उन्होंने मंदिर के आसपास ही दुकानों के फड़ अथवा जहां भी छांव मिली, बैठकर शाम को मंदिर खुलने का इंतजार शुरू कर दिया। तपती दोपहरी में श्रद्धालुओं को छांव के लिए कोई स्थान भी नहीं मिला। करीब पांच घंटे कड़े इंतजार के बाद जब मंदिर के पट दोबारा खुले तो श्रद्धालुओं राहत की सांस ली और आराध्य के दर्शन कर लौटे।

    वाहनों के जाम से जूझती रही तीर्थनगरी

    शनिवार से सोमवार की तीन दिन की सरकारी छुट्टी के कारण शनिवार से ही श्रद्धालुओं ने वृंदावन में डेरा डाल रखा। इसके अलावा रविवार सुबह से श्रद्धालुओं के वाहन शहर में प्रवेश करते रहे। सुबह से शुरू हुई चार पहिया वाहनों का आमद थमने का नाम नहीं ले रही थी। ठा. बांकेबिहारी मंदिर के आसपास सभी निजी पार्किंग पूरी तरह फुल हो गईं। श्रद्धालुओं ने सड़क किनारे ही अपने वाहन खड़े कर दिए और मंदिर में दर्शन के लिए निकल पड़े। ऐसे में सड़क किनारे खड़े वाहनों और ई-रिक्शा, आटो चालकों की मनमानी के कारण दिनभर विद्यापीठ चौराहा, किशोरपुरा, सीएफसी, हरिनिकुंज चौराहा, इस्कान मंदिर, अटल्ला चुंगी, प्रेममंदिर पर सुबह और शाम को वाहनों के जाम से श्रद्धालुओं को जूझना पड़ा।

     

    comedy show banner
    comedy show banner