आजम अखिलेश से बोले, मुझसे आपकी राजनीति को खतरा हो तो चला जाऊं
आगरा के तारघर मैदान में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में आजम खां ने कहा अखिलेश यादव से कहा कि मुझसे आपकी राजनीति को खतरा हो तो चला जाऊं। ...और पढ़ें

आगरा (जेएनएन)। सपा परिवार तो अब रार से उबरता दिख रहा है, लेकिन संगठन के बड़े चेहरों के बीच सब ठीक नहीं है। राष्ट्रीय सम्मेलन के मंच पर आजम के संबोधन की कसक और अपने ही एक साथी पर निशाना साधने की बेबाकी, अखिलेश खेमे को बेचैन कर गई। आजम ने सीधे कह दिया कि कुछ लोग अखिलेश के कान भर रहे हैं, लेकिन वो पार्टी के लिए अपने नहीं हैं।
गुरुवार सुबह आजम खां सीधे आयोजन स्थल पर पहुंचे। मंच पर भी ज्यादातर समय वह खोये-खोये ही नजर आए। फिर जब उनके भाषण का वक्त आया, तो उन्होंने सीधे-सीधे कहा कि अखिलेश जी, जो लोग आपसे यह कहते हैं कि आजम खां आपको राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते नहीं देखना चाहता, वे अपनी मां की कोख (पार्टी) से गद्दारी कर रहे हैं। अगर आजम खां से आपको नुकसान होता है, तो आप कह दीजिए- मैं सम्मेलन से चला जाऊंगा। हम कश्ती बदलने वालों में से नहीं हैं। हमने अपनी अगली नस्ल भी आपको सौंप दी है।
यह भी पढ़ें: मौसमः अब थोड़ा सा पारा गिरेगा और सूर्यदेव के तेवर ढीले पड़ जाएंगे
आजम खां का संबोधन चल ही रहा था कि अचानक प्रो. रामगोपाल यादव कुर्सी से उठकर उनके पास तक पहुंच गए। धीरे से कान में कुछ कहा, जिसके बाद आजम खां ने चंद मिनटों में ही अपना भाषण खत्म कर दिया। इसके बाद जब वह अपनी कुर्सी की ओर बढ़े, तो अखिलेश यादव गर्मजोशी के साथ उनसे गले मिले।
इसके बाद प्रो. रामगोपाल यादव अपना मोबाइल लेकर अखिलेश यादव के पास पहुंचे और कुछ दिखाया। उसे देख पहले अखिलेश खुद हंसे, फिर मोबाइल आजम खां को दिखाया और तीनों एक साथ मुस्कुराए। इसके बाद ऐसा लगा, जैसे मंच पर आजम खां की कसक दूर करने के लिए अखिलेश उनसे लगातार बतियाते रहे।
तस्वीरों में देखें-दीपावली के लिए सजा बाजार
मसीहा भी आप हैं, कातिल भी आप हैं
आजम खां ने अपने संबोधन में कहा कि अखिलेश जी हम आपके साथ हैं। हम वो नहीं जो गुजरात के कातिलों के साथ चाय पिएं, पकौड़े खाएं। इसके बाद ही उन्होंने अखिलेश से कान भरने वालों से सावधान रहने की बात कही। आजम खां ने अपने भाषण में किसी पार्टी नेता का नाम तो नहीं लिया, लेकिन पार्टी सूत्रों की मानें, तो वह वरिष्ठ नेता नरेश अग्रवाल की तरफ इशारा कर रहे थे। आजम खां के बाद नरेश अग्रवाल भी अपने संबोधन में इशारों-इशारों में सफाई देने की कोशिश करते नजर आए। कई बार अखिलेश के साथ खड़े होने और पार्टी हित में काम करने की बात दोहराई।
अखिलेश को भी दिखा दी आंखThank you very much @MamataOfficial
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 5, 2017
आजम खां ने राष्ट्रीय अधिवेशन में पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामने भी अपनी ताकत दिखाने का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव दोबारा चुने गए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश आप समझते हैं कि हमारी राजनीति आपके लिए नुकसानदेह है तो आप कह दीजिए, आजम अभी इस सम्मेलन से चला जाएगा। कोई आपसे कुछ कहे, कोई आंकड़ा गिनाए आप पहले चुनाव आयोग से जाकर आंकड़े ले लेना पर पता कर लेना।
यह भी पढ़ें: सपा राष्ट्रीय सम्मेलन एक दिन पहले अखिलेश का मोदी और योगी पर निशाना
मुसलमान आपके हाथ मजबूत करेंगे। जो हमारे बारे में आपके कानों में कुछ कहता है, वो आपका नहीं है। हमने अपनी आने वाली नस्ल भी आपको सौंप दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।