Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ATM की नई भाषा, पसंद कर रहे ग्राहक, ये बैंक दे रही सुविधा Agra News

    By Tanu GuptaEdited By:
    Updated: Sat, 23 Nov 2019 05:01 PM (IST)

    एक्सिस बैंक के एटीएम में हिंदी इंग्लिश के साथ संस्कृत का विकल्प भी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    ATM की नई भाषा, पसंद कर रहे ग्राहक, ये बैंक दे रही सुविधा Agra News

    आगरा, जागरण संवाददाता। एटीएम से रुपये निकालते समय स्क्रीन पर भाषा चुनने के विकल्प में संस्कृत भी आने पर नजर रुक जाती हैं। एक बार ही सही लेकिन मन में आता है कि विकल्प को अपनाकर देखें कि संस्कृत में किस तरह के निर्देश आते हैं। शहर में एक्सिस बैंक के एटीएम में संस्कृत भाषा का विकल्प देखकर ऐसा ही हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा माने जाने वाली संस्कृत अब एक्सिस बैंक के एटीएम में भाषा विकल्प के रूप में मौजूद है। एटीएम में कार्ड डालते ही स्क्रीन पर भाषा का विकल्प आता है। इसमें ङ्क्षहदी, अंग्रेजी, संस्कृत, आसमी, बांग्ला और पंजाबी का विकल्प आता है। संस्कृत भाषा का विकल्प चुनते ही स्क्रीन पर लिखा हुआ आएगा एकां सेवा चिनोतू, इसका अर्थ है इनमें से किसी एक को चुनिए। इसके नीचे कैश विड्राअल के लिए नाणक आहरणम्, बैलेंस जानने के लिए शेषराशि पृच्छा, मिनी स्टेटमेंट के लिए संक्षिप्त विवरणिका और अंत में पिन परिवर्तनम् लिखा हुआ दिखेगा। रुपये निकलते समय स्क्रीन पर आता है प्रतीक्षा करोतु स्वर्कीयं, व्यवहारं संसाधयते। संजय प्लेस स्थित एक्सिस एटीएम पर ट्रांजेक्शन करने वाले सचिन अग्रवाल ने बताया कि संस्कृत का विकल्प देखकर उसपर क्लिक कर देखा। अच्छा लगा कि संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए प्रयास हुआ। इसी तरह नकुल ने भी एटीएम में संस्कृत भाषा के विकल्प को अच्छा बताया ।