Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाद के अतुल शर्मा सेना में बने अफसर, परिवार खुशी से झूम उठा

    जेएनएन, आगरा। ग्वालियर रोड स्थित गाव बाद के रहने वाले अतुल शर्मा सेना में अफसर बन गए हैं। उन्होंने प

    By JagranEdited By: Updated: Sun, 08 Nov 2020 06:40 AM (IST)
    बाद के अतुल शर्मा सेना में बने अफसर, परिवार खुशी से झूम उठा

    जेएनएन, आगरा। ग्वालियर रोड स्थित गाव बाद के रहने वाले अतुल शर्मा सेना में अफसर बन गए हैं। उन्होंने पुणे के खड़कवासता स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में दो साल का प्रशिक्षण पूरा कर लिया। शनिवार को पासिंग परेड के बाद उन्होंने स्वजन को इसकी जानकारी दी तो वे खुशी से झूम उठे। पिता विनोद शर्मा ने बताया कि बेटे की पासिंग परेड उन्होंने टेलिविजन पर देखी थी। इसके बाद ही बेटे का फोन आ गया। अतुल ने शुरुआती शिक्षा गांव से ही की है। इसके बाद इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई सैनिक स्कूल, नैनीताल में की। अतुल के पिता विनोद शर्मा एलआईसी में कार्यरत हैं। वहीं अतुल के बारे में जानकारी मिलते ही उनके घर बधाई देने वालों की भीड़ लग गई। स्वजनों के पास तमाम लोगों ने फोन कर शुभकामनाएं दीं। सेमिनार में गांव की समस्याओं पर की चर्चा

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेएनएन, आगरा। बाह कस्बा के ग्लोबल स्कूल आफ साइंस में शनिवार को आनलाइन दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें आर्गेनाइजेशन फार साइंस एंड इनोवेशन रिसर्च बाह व फ्लोराफौना साइंस फाउंडेशन लखनऊ ने संयुक्त रूप से भाग लिया। स्कूल के निदेशक डा. मनीष कुमार व अध्यक्ष राम सेवक ने गांवों की समस्याओं पर चर्चा की। इसमें खेती-किसानी, सड़क, पेयजल, शिक्षा से जुड़े मुद्दे शामिल रहे। वक्ताओं ने यहां बताया कि किस प्रकार किसान अपनी आय दोगुना कर लाभ उठा सकते हैं। यहां डा. आशुतोष शर्मा, प्रबोध त्रिवेदी, सुमन पीएस खनुजा, कंवल सिंह चौहान, प्रेम सिंह, डा. भुवनेश श्रीवास्तव, नरेश त्यागी, डा. सुनीला कुमारी, रूपाली, अनिल कुमार आदि शामिल रहे।