Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra Crime News: डग्गामार वाहन चालकों का दुस्साहस, आरटीओ टीम की डंडों से पिटाई, तमंचा तानकर सामान लेकर भागे

    Updated: Sat, 16 Mar 2024 07:11 AM (IST)

    Agra Crime News In Hindi Today आरटीओ की टीम हमला तमंचा तान चालानी प्रिंटर ले भागे। कुबेरपुर एक्सप्रेसवे इंटरचेंज पर चेकिंग के दौरान प्रर्वतन दल की गाड़ी में तोड़फोड़। चेकिंग के दौरान डग्गामार वाहन चालकों के दुस्साहस से सभी हैरान। आरक्षी पर तमंचा तानने के बाद हमलावरों ने दूसरे आरक्षी अनुराग त्रिवेदी को गाड़ी से उतारने के बाद डंडों से पिटाई कर दी।

    Hero Image
    Agra Crime News: आरटीओ की टीम हमला, तमंचा तान चालानी प्रिंटर ले भागे

    संसू, एत्मादपुर (आगरा)। कुबेरपुर में यमुना एक्सप्रेसवे इनर रिंग रोड इंटरचेंज पर शुक्रवार को चेकिंग करती आरटीओ की टीम पर डग्गेमार वाहन चालक उसके साथियों ने हमला बोल दिया। प्रवर्तन दल की टीम से मारपीट कर गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। आरोप है कि हमलावर डग्गेमार वाहन चालक के साथियों ने आरक्षी पर तमंचा तान यात्री कर अधिकारी की गाड़ी में रखा चालानी प्रिंटर छीन ले गए। मामले में यात्री कर अधिकारी ने चार नामजद व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेकिंग के दौरान हमला

    घटना शुक्रवार सुबह नौ बजे की है। यात्री कर अधिकारी शिव कुमार मिश्रा कुबेरपुर स्थित इनर रिंग रोड इंटरचेंज के पास हाईवे पर टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। डग्गेमार वाहन में चालक को सवारियां बैठाते देख प्रर्वतन दल का आरक्षी सत्यपाल वहां पहुंचा।वह सवारियों से जानकारी करने लगा। इस पर डग्गेमार चालक के साथियों ने आरक्षी पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया।

    ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election: चुनावी अखाड़े में पटकनी खा चुके हैं राजनीति के कई पहलवान, वो हार.. जो बन गई रिकॉर्ड

    मारपीट के बाद अधिकारी की गाड़ी में तोड़फोड़

    आरक्षी से मारपीट के बाद यात्री कर अधिकारी की गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी। अधिकारी वहां से जान बचाकर भागे। हमलावरों ने मारपीट के बाद आरक्षी पर तमंचा तान दिया। गोली मारने की धमकी देकर हमलावर शिव कुमार मिश्रा की गाड़ी में रखा चालानी प्रिंटर लेकर भाग गए।

    पुलिस मौके पर पहुंची

    डग्गेमार वाहन चालक और उसके साथियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। वह मौके पर पहुंच गई। तब तक हमलावर वहां से भाग चुके थे। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया यात्री कर अधिकारी की तहरीर पर रवि, अनिल, जय प्रकाश और अजीत व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।