Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा में मीडिया कर्मी के घर पर दबंगों का हमला, तोड़फोड़

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Tue, 10 Aug 2021 12:20 PM (IST)

    कछपुरा निवासी सज्जन सागर मीडिया कर्मी हैं। सोमवार की रात करीब दस बजे वह परिवार के साथ घर पर मौजूद थे। इसी दौरान लाठी-डंडों और तमंचे से लैस 10-12 लोगों ने हमला बोल दिया। गाली-गलौज कर दरवाजा खुलवाने का प्रयास करने लगे।

    Hero Image
    मीडियाकर्मी के घर पर हमले के बाद पहुंची पुलिस।

    आगरा, जागरण संवाददाता। एत्माद्दौला के कछपुरा में रहने वाले मीडिया कर्मी के घर पर सोमवार की रात को दबंगों ने हमला बोल दिया। लाठी-डंडों और तमंचे से लैस हमलावरों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ कर दी। परिवार ने छत पर जाकर दरवाजा बंद कर किसी तरह अपनी जान बचाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कछपुरा निवासी सज्जन सागर मीडिया कर्मी हैं। सोमवार की रात करीब दस बजे वह परिवार के साथ घर पर मौजूद थे। इसी दौरान लाठी-डंडों और तमंचे से लैस 10-12 लोगों ने हमला बोल दिया। गाली-गलौज कर दरवाजा खुलवाने का प्रयास करने लगे। सज्जन सागर ने दरवाजा नहीं खोला तो हमलावरों ने उसे सरिया से तोड़ दिया। जिस पर सज्जन सागर ने परिवार के साथ छत पर भागकर दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई। घर में घुसे हमलावरों ने जमकर तोड़फोड़ की। करीब आधा घंटे तक हमलावर हंगामा करते रहे। जानकारी होने पर फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस को देख हमलावर वहां से भाग निकले। सज्जन सागर ने आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी है। इंस्पेक्टर एत्माद्दौला देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि आरोपिताें की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

    मीडिया संगठनों में रोष

    इस घटना के बाद मीडिया संगठनों में रोष है। शहर के पत्रकार इस मामले में मंगलवार को पुलिस के आला अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की अपील की जाएगी।