नकली और नशीली दवा की मंडी आगरा में सबसे बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तान-बांग्लादेश भेजने के लिए बन रही नशीली दवाएं
Agra Crime News In Hindi नींद की टैबलेट और कफ सिरप सहित पांच करोड़ की दवाएं जब्त। एएनटीएफ और औषधि विभाग की टीम ने मारा छापा छह को पकड़ा आधा दर्जन कपंनियों की 15 तरह की दवाएं मशीन पैकिंग का सामान और रा मैटेरियल पकड़ा। रोक लगाने वाले सिरप भी बन रहे थे। तीन महीने से चल रही थी अवैध फैक्ट्री।

आगरा, जागरण संवाददाता। नकली और नशीली दवाओं की मंडी में अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई। यहां पाकिस्तान और बांग्लादेश भेजने के लिए दो अवैध फैक्ट्री में नामचीन कंपनियों के नशे के लिए इस्तेमाल होने वाले सिरप और टैबलेट नकली बन रहे थे। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और औषधि विभाग की टीम ने शनिवार को छापा मारा।
पांच करोड़ की टैबलेट और सिरप किए जब्त
टीम ने फैक्ट्री से पांच करोड़ की टैबलेट और सिरप जब्त की हैं। टैबलेट और सिरप बनाने की मशीन, बड़ी मात्रा में पैकिंग और रा मैटैरियल पकड़ा गया है। मौके से टीम ने छह लोगों को पकड़ा है। सहायक औषधि आयुक्त अतुल भारद्वाज ने बताया कि आगरा कैंट स्टेशन से बरेली के लिए 200 फेंसेडिल सिरप बुक कराने के लिए दो युवक पहुंचे थे, इन पर शक होने पर औषधि विभाग को सूचना दी गई। उन्होंने थोक दवा की दुकान सौमित्रि हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, बिचपुरी का बिल दिखाया, युवकों को लेकर टीम बिचपुरी पहुंची तो दुकान बंद थी।
खाली कमरों में चल रही थी अवैध फैक्ट्री
दुकान का लाइसेंस बोदला निवासी विजय गोयल के नाम से था। इसके बाद एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स एएनटीएफ के साथ मिलकर जांच की गई। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि एएनटीएफ और औषधि विभाग की टीम ने सिकंदरा क्षेत्र में प्राची टावर के पास 100 फुटा रोड कल्पना कुंज स्थित पाराशन गार्डन परिसर में छापा मारा। यहां राधा कृष्ण पब्लिक स्कूल के बगल के खाली कमरों में अवैध फैक्ट्री चल रही थी। फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में नशे के लिए इस्तेमाल होने वाले फेंसेडिल सहित चार नामचीन कंपनियों के सिरप, एल्प्राजोल की टैबलेट, पेट दर्द की दवाओं के साथ सिरप, तैयार करने वाली मिक्सर मशीन, टैबलेट तैयार करने के लिए रोटेट्री कंप्रेशर मशीन, पैकिंग का सामान और रा मैटेरियल जब्त किया है।
बिचपुरी में मारा छापा
इसके बाद टीम ने बिचपुरी में चल रही दूसरी फैक्ट्री पर छापा मारा। यहां से भी सिरप और टैबलेट के साथ ही मशीन और रा मैटेरियल जब्त किया गया है। यह फैक्ट्री शंकरगढ़ की पुलिया के रहने वाले नरेश शर्मा द्वारा संचालित की जा रही थी। नशे के लिए इस्तेमाल होने वाले कफ सिरप और पाकिस्तान, बांग्लादेश के साथ ही 1ा राज्यों और स्थानीय बाजार में खपाया जाता था। टीम ने आधा दर्जन नामचीन कंपनियों की 15 तरह की दवाएं जब्त की हैं, इनकी कीमत करीब पांच करोड़ है। मौके से पुलिस के अनुसार रेखा गोयल, सनी, अजीत पाराशर, मुकेश कुमार, रोहित सहित छह लोगों को पकड़ा गया है।
कोडीन सिरप की बिक्री पर रोक
इसी वर्ष जून में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली कोडीन सिरप सहित 14 दवाओं की बिक्री और निर्माण पर रोक लगा दी थी। फेंसेडिल सहित चार तरह के कोडीन युक्त सिरप फैक्ट्री से जब्त किए गए हैं। रोक लगने के बाद से इनकी मांग और बढ़ गई थी।
तीन महीने पहले किराए पर लिए थे कमरे
पुलिस जांच में सामने आया है कि विजय गोयल ने इसी वर्ष अप्रैल में भोगीपुरा के रहने वाले अजीत पाराशर से किराए पर लिए थे। बिचपुरी में भी तीन महीने से फैक्ट्री संचालित हो रही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।