Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Metro News: मेट्रो को लेकर एक और बड़ा अपडेट, 43 पिलर बनकर हुए तैयार; अगले माह से बिछेगा आइएसबीटी तक ट्रैक

    Updated: Wed, 25 Jun 2025 05:59 PM (IST)

    आगरा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) ने खंदारी चौराहा से आइएसबीटी तक मेट्रो कार्य तेज कर दिया है। इस एक किमी हिस्से में 43 पिलर तैयार हैं और 82 में से 70 गर्डर रखे जा चुके हैं। अगले महीने से मेट्रो ट्रैक बिछाने और बिजली लाइन का काम शुरू होगा, जो तीन सप्ताह चलेगा। आइएसबीटी मेट्रो स्टेशन सितंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा। कुल 14 किमी कॉरिडोर में से 7 किमी भूमिगत और 4 किमी एलिवेटेड ट्रैक पहले ही बन चुका है, और अब खंदारी से सिकंदरा तक 3 किमी एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण जारी है।  

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, आगरा। उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने नेशनल हाईवे-19 स्थित खंदारी चौराहा से आइएसबीटी तक कार्य तेज कर दिया है। एक किमी लंबे इस हिस्से में 43 पिलर बनकर तैयार हो गए हैं। 82 में 70 गर्डर रखने का कार्य पूरा हो गया है। अगले माह से मेट्रो ट्रैक बिछाने का कार्य शुरू होगा। यह कार्य तीन सप्ताह तक चलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैक के साथ ही बिजली की लाइन भी बिछाई जाएगी। आइएसबीटी मेट्रो स्टेशन सितंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा। टीडीआइ माल फतेहाबाद रोड से सिकंदरा तिराहा तक 14 किमी लंबा कारिडोर बन रहा है। इसमें सात किमी भूमिगत ट्रैक और चार किमी एलीवेटेड ट्रैक बनकर तैयार हो गया है।

    अब खंदारी चौराहा से सिकंदरा तक तीन किमी एलीवेटेड ट्रैक का निर्माण चल रहा है। चार रिग मशीनों से खोदाई की जा रही है। अभी तक खंदारी चौराहा से आइएसबीटी तक पिलर बनाने का कार्य पूरा हो गया है। संयुक्त महाप्रबंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्र ने बताया कि 43 पिलर बनकर तैयार हो गए हैं। एक पिलर से दूसरे पिलर की दूरी 28 मीटर है।

    पिलर का व्यास तीन से चार मीटर है। गहराई 77 से 80 फीट तक है। पिलर बनने के बाद गर्डर रखने का कार्य चल रहा है। अब तक 82 में 70 गर्डर रखे जा चुके हैं। सबसे अधिक फोकस आइएसबीटी स्टेशन पर किया जा रहा है। स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण होगा। तीन लिफ्ट और दो एस्केलेटर लगेंगे। यह कार्य सितंबर तक पूरा होगा। 

    दो दिन में चालू होगा हाईवे का नया कट

    नेशनल हाईवे-19 स्थित गुरु का ताल के सामने यूपीएमआरसी ने नया कट बनाया है। यह कट शुक्रवार तक चालू होगा। इससे पूर्व पुराना कट को बंद कर दिया जाएगा। पुराने कट पर मेट्रो का पिलर आ रहा है। रिग मशीन से खोदाई होगी। कार्य पूरा होने के बाद पुराने कट के कुछ हिस्से को चालू किया जाएगा। 

    खंदारी फ्लाईओवर पर हो रही है ज्वाइंट एक्सपेंशन गैप की मरम्मत

    नेशनल हाईवे-19 स्थित खंदारी फ्लाईओवर पर ज्वाइंट एक्सपेंशन गैप बढ़ गया है। चार दिन पूर्व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) की टीम मरम्मत का कार्य कर रही है। एक लेन को बंद कर दिया गया है। वाहनों की गति को 30 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गुजारा जा रहा है।

    यह कार्य सप्ताहभर तक चलेगा। वहीं आइएसबीटी फ्लाईओवर पर भी मरम्मत का कार्य हो सकता है। यह कार्य अगले सप्ताह से चालू होगा। फ्लाईओवर के मध्य का हिस्सा नीचा हो गया है। एनएचएआइ की टीम इसका सर्वे कर रही है। एनएचएआइ के एक अधिकारी ने बताया कि सर्वे के बाद मरम्मत कार्य होगा या नहीं, इसका निर्णय लिया जाएगा। 

    पाइप बिछाने का कार्य अंतिम चरण में

    नेशनल हाईवे-19 स्थित हीरालाल की प्याऊ के सामने जलभराव की समस्या से निजात के लिए पाइप लाइन बिछाई जा रही है। मुख्य हाईवे पर लाइन बिछाने का कार्य पूरा हो गया है। नई लाइन को पुरानी पाइप लाइन से जोड़ा जा रहा है। इससे हाईवे पर जलभराव नहीं होगा। पिछले साल हाईवे पर सात फीट से अधिक पानी भर गया था। 16 किमी लंबा जाम लगा था। वहीं नगरायुक्त आवास के सामने जलभराव से निजात के लिए अभी पंप लगाए गए हैं। हाईवे के दूसरी तरफ पंप से पानी डाला जा रहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner