Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आनंदा डेयरी के मालिक से हापुड़ में मांगी रंगदारी, दी जान से मारने की धमकी

    Updated: Fri, 17 Oct 2025 10:28 AM (IST)

    आगरा में आनंदा डेयरी के मालिक राधेश्याम दीक्षित से दबंगों ने 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है और धमकी दी है। मेरठ में नई यूनिट लगाने के बदले में रंगदारी की मांग की जा रही है। कंपनी के डायरेक्टर को भी जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

    Hero Image

    पत्र भेजकर आरोपितों ने डायरेक्टर को मिली धमकियां

    जागरण टीम, आगरा। दबंगों ने आनंदा डेयरी के मालिक राधेश्याम दीक्षित को पत्र भेजकर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। रंगदारी की मांग करते हुए धमकी देने का एक पत्र अगस्त में आया था, जबकि दूसरा अब भेजा गया है। वहीं कंपनी के डायरेक्टर को रास्ते में रोककर कंपनी की मालिक की हत्या करने की भी धमकी दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धमकी देने वाले मेरठ में फैक्ट्री की नई यूनिट लगाए जाने के बदले में रंगदारी की मांग कर रहे हैं। पीड़ित उद्योगपति ने पुलिस को शिकायत करने के साथ ही न्यायालय की शरण ली है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस धमकी देने वाले स्थान के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है।

    श्याम नारायण दुबे ने बताया कि वह आनंदा डेयरी कंपनी के डायरेक्टर हैं। कंपनी के मालिक राधेश्याम दीक्षित आगरा के रहने वाले हैं। वह आनंदा डेयरी की एक और नई यूनिट लगाने की तैयारी कर रहे हैं। आनंदा डेयरी का प्लांट मेरठ में लगाया जाना है। इसके लिए कंपनी ने रजिस्ट्री से जमीन खरीदकर उसकी चहारदीवारी करा दी है।

    मेरठ के एक बिल्डर ने चहारदीवार गिराकर उसमें से 10 बीघा से ज्यादा जमीन पर प्लाटिंग कर दी। उन्होंने इस मामले में मेरठ पुलिस की मदद ली। यह मामला मेरठ में न्यायालय में विचाराधीन है।

    वहीं जमीन पर प्लाट लेने वाले मेरठ के कंकरखेड़ा न्यू गोविंदपुरी के रहने वाले नीरज, सरुरपुर खुर्द गांव के आदेश कुमार, ड्रीम सिटी के रहने वाले उदयवीर सिंह, कंकरखेड़ा के मोहल्ला जसु के दीपांशु, मंगोलपुरी के अमृत कुमार और अंशु मित्तल उक्त जमीन पर यूनिट लगाने का विरोध कर रहे हैं। आरोप है कि वह डेयरी की यूनिट लगाने से पहले 20 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। इस मामले की पैरवी के लिए मेरठ न्यायालय जाना पड़ता है। अब आरोपित पैरवी नहीं करने का दवाब डाल रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- आगरा के 12 हजार लोगों को नवंबर में नहीं मिलेगा सरकारी राशन, सत्यापन के बाद रद्द होंगे कार्ड

    उन्होंने बताया कि दबंगों ने कंपनी के मालिक राधेश्याम दीक्षित का अपहरण कर हत्या करने की धमकी दी है। पहले 12 अगस्त को डाक के माध्यम से धमकी भरा पत्र भेजा था। सितंबर में दोबारा से जान से मारने की धमकी देते हुए पत्र भेजा। इसमें श्याम नारायण दुबे और राधेश्याम दीक्षित दोनों की हत्या करने की धमकी दी है।

    इसके साथ ही 26 सितंबर को पिलखुवा के टेक्सटाइल सिटी में एक गाड़ी आकर रुकी और दो युवकों ने हथियार निकालकर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस मामले को जमीन का विवाद बताकर रिपोर्ट दर्ज नहीं की।

    उसके बाद उन्होंने न्यायालय की शरण ली। हापुड़ में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि यह जमीन के विवाद से जुड़ा गंभीर मामला है। गहनता से जांच की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है। मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।