Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Amul Milk Price Hiked: त्योहार पर अमूल का झटका, महंगा होने के बाद आगरा में ये है नया रेट

    By Nirlosh KumarEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sat, 15 Oct 2022 08:03 PM (IST)

    Amul Milk Price Hiked सुबह की चाय की चुस्की अब और महंगी हो गई है। अमूल ने दामों में इजाफा किया है। आगरा में एक लीटर की थैली दो रुपये महंगी हुई है। फुल टोंड दूध दो रुपये प्रति लीटर महंगा होने के बाद नए रेट बदल गए हैं।

    Hero Image
    Amul Milk Price Hiked: अमूल दूध दो रुपये महंगा हो गया है।

    आगरा, जागरण संवाददाता। दीपावली से पहले अमूल ने फुल क्रीम दूध के दाम बढ़ाकर लोगों को झटका दिया। शनिवार से अमूल गोल्ड के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए गए। कंपनी द्वारा दूध का मूल्य बढ़ाने की वजह पशुओं का चारा महंगा होना बताया जा रहा है। उधर, बाजार में कंपनी के मक्खन की भी कमी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा में इस रेट में मिल रहा दूध

    अमूल ने शनिवार से अपने फुल क्रीम दूध अमूल गोल्ड का मूल्य बढ़ा दिया। अमूल गोल्ड की आधा लीटर की थैली 31 रुपये, एक लीटर की थैली 61 रुपये और दो लीटर की थैली 120 रुपये की आ रही थी। शनिवार से इनके दाम बढ़ाकर क्रमश: 32, 63 और 124 रुपये कर दिए गए। लाेगों को इसकी जानकारी सुबह उस समय हुई, जब वह एजेंसी पर दूध लेने पहुंचे। अमूल ने टोंड और डबल टोंड दूध के मूल्य में कोई वृद्धि नहीं की है।

    पशुओं का चारा महंगा होने से बढ़े दूध के दाम

    अमूल के फ्रेश प्रोडक्ट के आफिस इंचार्ज आशीष शर्मा ने कहा कि पशुओं का चारा महंगा होने की वजह से फुल क्रीम दूध के मूल्य बढ़ाए गए हैं। मक्खन की कमी है, एक सप्ताह में स्थिति सामान्य हो जाएगी। गाय-भैंसों के लंपी वायरस से संक्रमित होने का इससे कोई संबंध नहीं है। हमारे पशु पहले से ही वैक्सीनेटेड हैं।

    अन्य कंपनियां भी बढ़ा सकती है दूध के दाम

    आगरा में अमूल दूध के अलावा मदर डेयरी, सहज मिल्क, नोवा, अनिक आदि कंपनियों का पैक्ड दूध बाजार में मिलता है। बाजार में अमूल दूध के दाम बढ़ने के बाद अब इन कंपनियों के दाम में भी इजाफा होने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं। 

    पनीर के रेट तीन सौ पहुंचे

    आगरा के केके नगर स्थित भोले बाबा डेयरी संचालक अंकित ने बताया कि दूध के दाम पहले भी बढ़े थे, जिसके बाद पनीर का कारोबार भी प्रभावित होता है। आगरा में मदिया कटरा से पनीर के दाम निर्धारित होते हैं। इन दिनों 300 रुपये प्रति किलो में पनीर बिक रहा है। पहले 250 से 260 रुपये था।