Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Abul Ullah Urs: सरताज ए आगरा-अमीर अबुल उल्लाह का उर्स कल से शुरू, आएंगे एक लाख से अधिक लोग, रहेगा एक दिन का अवकाश

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Sat, 03 Sep 2022 10:32 AM (IST)

    Abul Ullah Urs न्यूआगरा में स्थित हजरत अमीर अबुल उल्लाह नक्शबंदी एहरारी का सालाना उर्स का चार सितंबर से शुरू हो रहा है। पांच दिन चलने वाले उर्स के दौरान सात सितंबर में आगरा में सभी सरकारी कार्यालयाें और स्कूलाें में स्थानीय अवकाश भी रहेगा।

    Hero Image
    Abul Ullah Urs: दरगाह अबुल उल्लाह पर रविवार से उर्स शुरू होने जा रहा है।

    आगरा, आसिफ इकबाल। हजरत अमीर अबुल उल्लाह नक्शबंदी एहरारी का सालाना उर्स का चार सितंबर से शुरू होगा। पांच दिनों तक चलने वाले उर्स में एक लाख से अधिक लोगों के आने का अनुमान है। जायरीन की सहूलियत के लिए दरगाह प्रबंधन से जुड़े लोग तैयारियों को पूरा करने में जुटे हुए हैं। देश के विभिन्न हिस्सों से लोग आएंगे उन लोगों के लिए खेमे बनाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुतवल्ली मोहतशिम अली ने बताया कि सरताज ए आगरा का उर्स न्यू आगरा (लश्करपुर) स्थित दरगाह परिसर में चार सितंबर को शुरू होगा। शाम 5.15 बजे झंडा लगेगा। पांच सितंबर को मिलाद शरीफ और हल्का ए जिक्र है। छह सितंबर को गुस्ल शरीफ और संदल माली का आयोजन शाम 5.15 बजे से शुरू होगा, जबकि सात सितंबर को सुबह 10.45 बजे से कुल शरीफ है। आठ सितंबर को महफिल ए रंग और चादर वितरण का कार्यक्रम है, जो सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगा।

    इन स्थानों से आएंगे लोग

    बिहार, बंगाल, राजस्थान, महाराष्ट्र और दिल्ली समेत प्रदेश के अन्य शहरों से भी। 

    सात को रहेगा स्थानीय अवकाश

    सरताज ए आगरा की अहमियत बहुत अधिक है। जिला प्रशासन द्वारा सात सितंबर को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। उस दिन सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।

    आपसी सद्भाव का अद्भुत संगम

    सालाना उर्स में हिंदू मुस्लिम के अलावा अन्य धर्मावलंबी भी आएंगे वे लोग अपनी मुरादों को पूरा करने के लिए मन्नते मांगते हैं।

    जलापूर्ति और सफाई के लिए तैयारी पूरी

    नगर निगम ने उर्स में आने वाले लोगों के भीड़ को देखते हुए तैयारियों का खाका तैयार कर लिया है। जायरीन के पीने के लिए पानी की निर्बाध आपूर्ति होगी इसके लिए टैंकर भी रहेंगे। वहीं कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइटे भी लगा दी गई है ताकि लोगों को आने जाने में सहूिलयत मिले।

    खाने के स्टाल के अलावा बच्चों के मनोरंजन के साधन भी

    उर्स में आने वाले लोगों के लिए खाने के कई स्टाल लगेंगे। ये लोग उचित कीमत पर बिक्री करेंगे। वहीं बच्चों की मस्ती के लिए झूला और अन्य खेल सामग्री उपलब्ध रहेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner