MG रोड पर जाम से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने बताए वैकल्पिक रास्ते, मेट्रो के निर्माण के चलते एडवायजरी जारी
एमजी रोड पर मेट्रो के निर्माण के कारण यातायात बाधित है जिससे वाहन चालकों को अधिक समय लग रहा है। ट्रैफिक पुलिस ने भगवान टॉकीज हरीपर्वत चौराहा साईं की तकिया चौराहा क्लब चौराहा और कलेक्ट्रेट चौराहे के लिए वैकल्पिक मार्गों का सुझाव दिया है। इन मार्गों का उपयोग करके वाहन चालक एमजी रोड पर लगने वाले जाम से बच सकते हैं और अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकते हैं।

जागरण संवाददाता, आगरा। एमजी रोड पर वाहनों का दबाव कम करने के लिए यातायात पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने का सुझाव दिया है। एमजी रोड की दो लेन पर मेट्रो की बैरिकेडिंग है। जिससे आवागमन के लिए दोनों ओर एक-एक लेन ही बची है।
व्यस्त समय में वाहनों का दबाव अधिक होने से पांच मिनट की दूरी तय करने में वाहन चालकों को 40 से 45 मिनट तक का समय लग जाता है। हालांकि यातायात पुलिस ने राजामंडी, नालबंद समेत पूर्व में बंद किए गए कट को खोल दिया है। इसके बावजूद वाहनों का दबाव अधिक रहता है।
पुलिस उपायुक्त यातायात अभिषेक अग्रवाल के अनुसार वाहन चालकों को एमजी रोड की जगह वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने का सुझाव दिया गया है।
ये हैं वैकल्पिक मार्ग
भगवान टॉकीजः सिकंदरा, दयालबाग की ओर से आने वाले वाहन जिन्हें दीवानी, सूरसदन, संजय प्लेस, हरीपर्वत चौराहा,सेंट जोंस एवं दिल्ली गेट जाना है। वह सुल्तानगंज की पुलिया, पालीवाल पार्क, सेंट पीटर्स कालेज, हरीपर्वत चौराहा से होते हुए जा सकते हैं।
हरीपर्वत चौराहाः हरीपर्वत से क्लब चौराहे की ओर जाने वाले वाहन मदिया कटरा, लोहामंडी चौराहा, पचकुइयां, तहसील चौराहा, कलक्ट्रेट तिराहा, छीपीटोला चौराहा, तारघर से होकर जा सकते हैं।
साई की तकिया चौराहाः साई की तकिया चौराहा से क्लब चौराहे की ओर जाने वाले वाहन नामनेर चौराहा, टैंक चौराहा होकर जा सकते हैं।
क्लब चौराहाः भगवान टाकीज एनएच-19 की ओर आने वाले वाहन करियप्पा चौराहा, अमर सिंह गेट चौराहा, विक्टोरिया पार्क तिराहा से यमुना किनारा से जीवनी मंडी चौराहा होते हुए वाटरवर्क्स चौराहा से जा सकते हैं।
क्लब चौराहा: प्रतापपुरा, साई की तकिया, हरीपर्वत, सेंट जोंस, सूरसदन की ओर जाने वाले वाहन बालूगंज चौराहा, अमर सिंह गेट चौराहा, यमुना किनारे से होकर छत्ता कट से सिटी स्टेशन रोड होते हुए जा सकते हैं।
कलेक्ट्रेट चौराहा: हरीपर्वत,सेंट जोंस, सूरसदन की ओर जाने वाले वाहन तहसील चौराहा, पचकुंइया, कोठी मीना बाजार कट, लोहामंडी चौराहे से मदिया कटरा होकर जा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।