All India Jewelery Expo: आगरा में बी-टू बी ज्वैलरी प्रदर्शनी, सीएम योगी के एक बिलियन कारोबार में मिलेगा सहयोग
All India Jewelery Expo 2022 आगरा में 40 से अधिक प्रदर्शकों ने लगाई स्टाल तीन हजार से अधिक आए विजिटर। कामन फैसिलिटी सेंटर बनने से कच्चे माल की आपूर्ति नई तकनीक में मिलेगी मदद। कारोबारियों को मिलेगा सहयोग।

आगरा, जागरण संवाददाता। आल इंडिया ज्वैलरी एक्सपो में चांदी की डिजायनर से लेकर परंपरागत पायलों की चमक थी तो आकर्षक मूर्तियां भी उपलब्ध थीं। रंगीन से लेकर सफेद सिक्कों की खनक थी, तो खिलौने, नाक की लोंग से लेकर पांव के बिछुए तक चांदी के विभिन्न सामान के रूप में देशभर के विभिन्न राज्यों का हुनर उपलब्ध था। कारोबारियों ने व्यापार के लिए रास्ता सुलभ बनाने की मांग उठाई तो प्रदर्शनी के माध्यम समृद्धि के द्वार खुलने की संभावना जताई है। वहीं आगरा में कलस्टर बनने की मांग भी उठाई, जिस पर जनप्रतिनिधियों ने सहमति जताई।
बी-टू-बी ज्वैलरी प्रदर्शनी की हुई शुरुआत
फतेहाबाद रोड स्थित एसएनजे गोल्ड में रविवार को आगरा सराफा एसोसिएशन और आल इंडिया ज्वैलरी एक्सपो द्वारा तीन दिवसीय बिजनेस-टू-बिजनेस (बी-टू-बी) ज्वैलरी प्रदर्शनी की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, विशिष्ट अतिथि एमएलसी विजय शिवहरे, विधायक डा. जीएस धर्मेश और आगरा सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। प्रदर्शनी में 40 से अधिक विभिन्न राज्यों के प्रदर्शकों ने स्टाल लगाई तो तीन हजार से अधिक विजिटर पहुंचे।
कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि आगरा चांदी के कारोबार में एशिया का हब है। प्रदर्शनी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रदेश में एक बिलियन कारोबार के सपनों को सहयोग मिलेगा। आगरा के लिए समृद्धि का द्वार खुलेगा और भारत के विभिन्न राज्यों की कला और कार्यशैली का आदान-प्रदान होगा। ऐसे आयोजनों से संबंधित कारोबार ही नहीं दूसरे व्यापार को भी लाभ मिलता है।
आगरा में चांदी कारोबार है दशकों पुराना
एमएलसी विजय शिवहरे ने कहा कि आगरा में दशकों पुराना चांदी करोबार है तो एशिया की सबसे बड़ी मंडी है। इस कारोबार को और महत्व मिले इसके लिए कलस्टर का गठन होना चाहिए, शासन स्तर पर भी प्रयास किए जाएंगे। विधायक डा. जीएस धर्मेश ने कहा कि पहले ऐसी प्रदर्शनी लोगों को फिल्मों में देखने को मिलती थीं, लेकिन आगरा के कारोबारियों ने इसे धरातल पर साकार किया है। ये कारोबार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी।
पांच सौ करोड़ से अधिक कारोबार होने की उम्मीद्र
आगरा सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने कहा कि चांदी आभूषणों के निर्माता और विक्रेता एक छत के नीचे जुटे हैं। आपस में आधुनिक तकनीक से लेकर नई डिजायन के साथ ही बाजार की मांग भी साझा की जा रही है। 500 करोड़ से अधिक का कारोबार होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि आगरा में कामन फैसिलिटी सेंटर बनना चाहिए, जिससे कच्चे माल की आपूर्ति, नई तकनीक, ट्रेनिंग सेंटर बनेगा। इससे कारोबार विकसित और संगठित होगा।
ये रहे मौजूद
इस दौरान आगरा सराफा एसोसिएशन महामंत्री अशोक अग्रवाल, प्रदर्शनी के संयोजक मयंक जैन, आगरा सराफा मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजमोहन रैपुरिया, मनीष मौर्य, अलौकिक उपाध्याय, प्यारेलाल खंडेलवाल, धीरज वर्मा, मयंक अग्रवाल, राजू मेहरा आदि मौजूद थे।
देरशाम तक लगी रही भीड़
प्रदर्शनी में स्थानीय चांदी आभूषण विक्रेताओं के साथ ही आस-पास के राज्यों, जिलों से भी विक्रेता आए। इसमें राजस्थान, मप्र, दिल्ली सहित गाजियाबाद, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, बदांयू, फिरोजाबाद, हाथरस आदि से विक्रेता आए थे। इसके साथ ही बैंगलूरु, महाराष्ट्र, गुजरात सहित अन्य राज्यों के प्रदर्शक सम्मिलित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।