बुजुर्गो का खोया हक दिलाएगी अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत
डीआरएम से मिलकर सौंपा ज्ञापन न्याय नहीं मिला तो होगा आंदोलन वरिष्ठ नागरिकों पर पड़ रही दोहरी मार

आगरा, जागरण संवाददाता । वरिष्ठ नागरिकों पर दोहरी मार पड़ रही है। एक तरफ वह महंगाई से परेशान हैं, तो दूसरी तरफ रेल मंत्रालय ने रेल किराये में मिलने वाली छूट खत्म कर दी है। बुजुर्गों के इस दर्द को लेकर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने कैंट रेलवे स्टेशन के सीनियर डीआरएम आशुतोष सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि यदि न्याय नहीं मिला तो आन्दोलन किया जाएगा।
संगठन के जिलाध्यक्ष मुरारी लाल गोयल पेंट का कहना है कि कोरोना काल में रेल मंत्रालय ने 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के किराये में दी जाने वाली रियायत खत्म कर दी है, जिसके विरोध में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के पांच सदस्यीय दल ने केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल को संबोधित ज्ञापन सीनियर डीआरएम को सौंपा है। इसमें संगठन ने बुजुर्गों की पीड़ा से उन्हें अवगत कराया है। साथ ही संगठन जरूरत पड़ने पर धरना-प्रदर्शन कर महिला बुजुर्गों के किराए में 50 फीसद व पुरुष बुजुर्गों के किराए में 40 फीसद तक रियायत वापस कराएगा। प्रदेश उपाध्यक्ष डा. अशोक अग्रवाल व ब्रज प्रांत संगठन मंत्री वीके अग्रवाल ने बताया कि बुजुर्गों को मिलने वाली इस रियायत को बिना पूर्व सूचना छीनना गलत है, संगठन इस सुविधा को जल्द बहाल करने की मांग करता है। उन्होंने कहा कि रेलवे का यह निर्णय विवेकपूर्ण नहीं है। इससे देश के बुजुर्ग आहत हुए हैं। उन्हें ऐसा लग रहा है कि सरकार उनकी उपेक्षा कर रही है। इस दौरान संगठन मंत्री प्रदीप लूथरा, हरिओम गोयल, रणछोरदास अग्रवाल, ऋषभ बंसल, अशोक सबनानी आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।