Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banke Bihari Temple: अक्षय तृतीया पर बिहारी जी चरण दर्शन को उमड़ेगा जन सैलाब, पढ़ लें प्रवेश की क्या रहेगी व्यवस्था

    By Tanu GuptaEdited By:
    Updated: Mon, 02 May 2022 05:41 PM (IST)

    Banke Bihari Temple कोविड काल में दो साल से अक्षय तृतीया पर नहीं हो सके थे आराध्य के दर्शन। इस बार दर्शन को उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़। भीड़ का दबाव और गर्मी होने के कारण श्रद्धालु अपने साथ बुजुर्ग बच्चे और बीमार व्यक्तियों को न लेकर आएं।

    Hero Image
    Banke Bihari Temple: कल अक्षय तृतीया पर इस तरह होंगे बिहारी जी के चरणाें के दर्शन।

    आगरा, जागरण टीम। कोरोना महामारी ने दुनिया को प्रभावित किया तो ठा. बांकेबिहारी से उनके भक्तों की भी दूरी बढ़ा दी। ठा. बांकेबिहारी साल में एक ही दिन अक्षय तृतीया पर चरण दर्शन देते हैं। दो साल से कोविडकाल में लाकडाउन के चलते भक्तों को ठा. आराध्य के चरण दर्शन का अक्षय पुण्य नहीं मिल सका। दो साल बाद आराध्य के दर्शन को भक्तों में उत्साह चरम पर है। अक्षय तृतीया पर्व पर ठा. बांकेबिहारी साल में एक बार ही चरण दर्शन देते हैं। आराध्य के चरण दर्शन का अक्षय पुण्य पाने के लिए देश दुनिया से लाखों श्रद्धालु वृंदावन में डेरा डालते हैं। वर्ष 2020 में लाकडाउन के चलते मंदिर के पट नहीं खुले, 2021 में मंदिर में अंदर ही अंदर चरण दर्शन की परंपरा निभाई गई, लेकिन श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक थी। दो साल बाद इस बार मंगलवार को भक्तों के इंतजार की घड़ी खत्म होगी और आराध्य के चरण दर्शन का अक्षय पुण्य प्राप्त करेंगे। इसलिए उम्मीद भी जताई जा रही है, कि इस अक्षय तृतीया पर भीड़ का दबाव अधिक रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तरह होगी मंदिर में वन-वे रूट से एंट्री

    -विद्यापीठ, किशोरपुरा से आने वाले श्रद्धालु पुलिस चौकी के सामने मुख्य गली से होकर गेट संख्या दो से मंदिर में प्रवेश करेंगे। वीआइपी रोड से जंगलकट्टी, दाऊजी तिराहा से आने वाले श्रद्धालु गेट संख्या दो से मंदिर में प्रवेश करेंगे। जो श्रद्धालु विद्यापीठ, किशोरपुरा से आएंगे, वे सनेहबिहारी गली से होकर गंतव्य को लौटेंगे। जबकि वीआइपी रोड से आने वाले श्रद्धालु वीआइपी गली से लौटेंगे।

    -एंट्री पाइंटों पर बनाया क्लाकरूम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रबंधन ने विद्यापीठ चौराहा, किशोपुरा, दाऊजी तिराहा, वीआिपी रोड, हरिनिकुंज पर क्लाकरूम स्थापित किया है। जहां श्रद्धालु अपना सामान और जूते उतारकर ही मंदिर की ओर आगे बढ़ेंगे। दर्शन के बाद वे अपना सामान क्लाकरूम से वापस लेंगे।

    -बुजुर्ग, बच्चे व बीमारों को न लाने की अपील मंदिर प्रबंधक मुनीश शर्मा ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि भीड़ का दबाव और गर्मी होने के कारण श्रद्धालु अपने साथ बुजुर्ग, बच्चे और बीमार व्यक्तियों को न लेकर आएं। जिससे भीड़ के दबाव में उन्हें दिक्कत हो सके। मास्क पहनने की अपील भी लोगों से की गई है।

    शहर में प्रतिबंधित होंगे चार पहियान वाहन

    -यहां खड़े होंगे वाहन-छटीकरा मार्ग से आने वाले बड़े वाहनों को वैष्णोदेवी पार्किंग में खड़े होंगे। छोटे चार पहिया वाहन रुक्मिणी विहार की मल्टीस्टोरी पार्किंग, अन्नपूर्णा पार्किंग में खड़े होंगे।

    -मथुरा से आने वाले बड़े वाहनों को आइटीआइ परिसर, छोटे वाहन को सौ शैया पार्किंग में खड़े होंगे।

    -यमुना एक्सप्रेस-वे से आने वाले बड़े वाहनों को पानीगांव पुल के समीप यमुना खादर में तो छोटे वाहनों को दारुक पार्किंग, पर्यटक सुविधा केंद्र व उपमंडी समिति में खड़े होंगे।

    -यमुना के पैंटून पुल से आने वाले वाहन केशीघाट पर पार्किंग में खड़े होंगे।