Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमरोहा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर आकाश आनंद की जनसभा आज, मायावती के उत्तराधिकारी बसपाईयों में भरेंगे जोश

    Updated: Thu, 11 Apr 2024 09:10 AM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव के लिए बसपाईयों में नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद (Akash Anand) जोश भरेंगे। वे गुरुवार को बिजलीघर स्थित चक्कीपाट मे ...और पढ़ें

    Hero Image
    बसपाईयों में जोश भरेंगे आकाश आनंद, प्रत्याशियों के लिए करेंगे सभा

    संवाददाता जागरण, आगरा। (Lok Sabha Election 2024) लोकसभा चुनाव के लिए बसपाईयों में नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद जोश भरेंगे। वे गुरुवार को बिजलीघर स्थित चक्कीपाट में आगरा सुरक्षित सीट से प्रत्याशी पूजा अमरोहा और फतेहपुर सीकरी प्रत्याशी राम निवास सिकरवार के लिए सभा करेंगे। बुधवार को सभा की तैयारी चलती रही, दोनों लोकसभा सीट के बसपा कार्यकर्ता सभा में शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चक्कीपाट के गर्भ गृह में बाबा साहब डा भीमराव आंबेडकर के अस्थि कलश रखे हैं। इसी जगह पर बसपा के नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद प्रत्याशियों के लिए सभा करेंगे। वे नेशनल कोओर्डिनेटर बनने के बाद पहली बार आगरा आ रहे हैं। बसपा पदाधिकारियों के साथ ही पदाधिकारी तैयारी में जुटे रहे। सभा को प्रत्याशियों के साथ मंडल कोआर्डिनेटर भी संबोधित करेंगे।

    आगरा के साथ ही फतेहपुर सीकरी से भी कार्यकर्ता बुलाए गए हैं, सभा में पांच हजार कार्यकर्ताओं की व्यवस्था की गई है। जिलाध्यक्ष विमल वर्मा ने बताया कि नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद पहले मथुरा में सभा करेंगे, दोपहर एक बजे से चक्कीपाट में सभा है। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सभा में शामिल होंगे।

    इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रत्याशी के बीच मतभेद ने बढ़ाई BJP की टेंशन! सीएम योगी ने खुद संभाला मोर्चा