Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air India Plane Crash: अहमदाबाद में बेटी ने दिया DNA सैंपल, 50वीं वर्षगांठ मनाने लंदन जा रहे थे लवानियां दंपती

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sun, 15 Jun 2025 11:01 AM (IST)

    अहमदाबाद में एअर इंडिया की फ्लाइट दुर्घटना में अकोला के नीरज लवानिया और उनकी पत्नी की मृत्यु हो गई। नीरज वडोदरा में एक कंपनी में मैनेजर थे और पत्नी के साथ लंदन जा रहे थे। डीएनए जांच के लिए बेटी का सैंपल लिया गया है और अस्पताल ने परिवार को बुलाया है। गांव में शोक का माहौल है और विधायक ने परिवार को सांत्वना दी है।

    Hero Image
    नीरज लवानिया और उनकी पत्नी की फाइल फोटो। स्वजन।

    जागरण संवाददाता, आगरा। अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया की फ्लाइट में अकोला के रहने वाले मल्टीनेशनल कंपनी के मैनेजर अपनी पत्नी के साथ सवार थे। हादसे के बाद से गांव में शोक का माहौल है। शुक्रवार को अहमदाबाद में डीएनए जांच के लिए बेटी का सैंपल लिया गया था। अस्पताल प्रशासन ने स्वजन को रविवार सुबह 10 बजे बुलाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा के अकोला में रहने वाले नीरज लवानिया वडोदरा में नेल्सन आइक्यू कंपनी में मैनेजर पद पर कार्यरत थे। जीवन के 50 वर्ष पूर्ण होने पर वह पत्नी अपर्णा के साथ 10 दिन की यात्रा पर एअर इंडिया की फ्लाइट से लंदन जा रहे थे।

    डीएनए जांच के लिए शुक्रवार को लिया गया था बेटी का सैंपल

    डीएनए जांच के लिए शुक्रवार को उनकी बेटी अर्पणा का सैंपल लिया गया था। इसके बाद स्वजन को घर भेज दिया गया था। नीरज लवानिया के मित्र राजेश चाहर ने बताया कि अहमदाबाद के अस्पताल प्रशासन ने नीरज लवानिया की बेटी व अन्य स्वजन को रविवार सुबह 10 बजे बुलाया है। इसके बाद ही स्पष्ट होगा कि डीएनए का मिलान हुआ या नहीं। शुक्रवार को नीरज के बड़े भाई सतीश लवानिया, बहन कुसुमलता शर्मा, भांजा कौशल शर्मा, भतीजा कृष्णमुरारी लवानिया अहमदाबाद पहुंच गए थे।

    शोक में डूबा गांव, स्वजन से मिले विधायक

    विमान हादसे की खबर से नीरज लवानिया का गांव शोक में डूबे हुआ है। शनिवार को रिश्तेदार व मित्र नीरज के घर पहुंचे और स्वजन को सांत्वना दी। विधायक चौधरी बाबूलाल ने भी शुक्रवार दोपहर अकोला पहुंचकर नीरज के स्वजन से मुलाकात की। उन्होंने हादसे पर दुख जताते हुए स्वजन को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।