Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air Force : एक्सप्रेस वे की हवाई पट्टी पर आ गया कुत्ता, मची खलबली- जैसे ही वायु सेना को पता चला तो...

    Updated: Sun, 07 Apr 2024 04:48 PM (IST)

    Agra Lucknow Expressway वायु सेवा कर्मियों ने तत्काल पेट्रोलिंग जीप से स्वान को दौड़ाया और खदेड़कर बाहर किया। सुरक्षा में चूक पहली बार नहीं हुई इससे पहले वर्ष 2016 में भी लड़ाकू विमान के अभ्यास के दौरान एक्सप्रेसवे पर स्वान आ गया था। जिससे विमान की सफल लैंडिंग नहीं हो पाई थी। इस चौक पर अधिकारियों को खरी खोटी सुनने को मिली थी।

    Hero Image
    Air Force : एक्सप्रेस वे की हवाई पट्टी पर आया स्वान, मची खलबली

    जागरण संवाददाता, उन्नाव : एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर 1:55 बजे दो सुखोई के लैंड करने के बाद 2:50 बजे हवाई पट्टी पर कुत्ता आ गया। इस बीच हवाई पट्टी पर खुले वाहन से पेट्रोलिंग कर रहे वायु सेना के कर्मियों व दीर्घा में बैठे अधिकारियों की सांस फूल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायु सेवा कर्मियों ने तत्काल पेट्रोलिंग जीप से स्वान को दौड़ाया और खदेड़कर बाहर किया। सुरक्षा में चूक पहली बार नहीं हुई, इससे पहले वर्ष 2016 में भी लड़ाकू विमान के अभ्यास के दौरान एक्सप्रेसवे पर कुत्ता आ गया था। जिससे विमान की सफल लैंडिंग नहीं हो पाई थी। इस चौक पर अधिकारियों को खरी खोटी सुनने को मिली थी।

    विमानों के अभ्यास का कार्यक्रम

    1:15 पर पहला हेलीकाप्टर हवाई पट्टी का ऊपर से चक्कर लगा लौटा

    -1:47 बजे दो सुखोई आए और हवाई पट्टी के ऊपर आसमान में ही करतब दिखा लौटे

    1:53 व 1:54 बजे इन्हीं दोनों विमानों ने लैंडिंग की। 2 किमी जाकर हवाई पट्टी से ही दौड़ते हुए लौटे और एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम के पास खड़े हो गए।

    -2:05 बजे हवाई पट्टी के ऊपर आसमान से ही दो राफेल विमान दहाड़ते हुए निकल गए।

    -2:10 बजे व 2:15 बजे दो सुखोई आए और हवाई पट्टी के ऊपर से ही करतब दिखाते हुए निकल गए। फिर

    -2:22 व 2:24 बजे आए और टच डाउन कर निकल गए।

    -3:29 व 3:32 बजे और एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम के पास खड़े दोनों सुखोई ने बारी बारी से एयरपोर्ट और पट्टी पर दौड़ते हुए आगरा की ओर उड़ान भरी।

    -3:36 बजे हेलीकॉप्टर ने लैंडिंग की फिर और पट्टी का निरीक्षण कर 3:44 पर उड़ गया।

    3:54 बजे मालवाहक एएन 32 ने लैंड किया और 4:24 बजे उड़ान भरी।