Agra News : शाहान ने जीता इंडियन रेसिंग लीग का दूसरा राउंड, दिल्ली को मिली बढ़त, यहां होगा तीसरा राउंड
आगरा के शाहन अली मोहसिन ने इंडियन रेसिंग लीग के दूसरे राउंड में शानदार जीत हासिल की। चेन्नई में आयोजित इस रेस में शाहन ने पोल पोजीशन हासिल की और अंत तक अपनी बढ़त बनाए रखी। इस जीत से उनकी टीम स्पीड डीमन्स दिल्ली को चैंपियनशिप में बढ़त मिली है।

जागरण संवाददाता, आगरा । शहर के गौरव दयालबाग के रहने वाले 21 वर्षीय कार रेसर शाहन अली मोहसिन ने चेन्नई के श्रीपेरंबदूर स्थित मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में 23-24 अगस्त को इंडियन रेसिंग लीग (आइआरएल) आयोजित हुई।
इसमें दूसरे राउंड में रेसर ने शानदार जीत हासिल की। इस जीत के साथ न केवल अपनी प्रतिभा का परचम लहराया, बल्कि टीम स्पीड डीमन्स दिल्ली को चैंपियनशिप में बढ़त भी दिलाई।
बालीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर की टीम का हिस्सा रहे शाहान ने क्वालिफाइंग राउंड में 1:35.381 मिनट के लैप टाइम के साथ पोल पोजिशन पर कब्जा जमाया। यह शाहान के निकटतम प्रतिद्वंद्वी से आधा सेकंड तेज था। इटली निर्मित वुल्फ रेसिंग कारों से रेस करते हुए शाहान ने शुरुआत से ही बढ़त बनाई और सात सेकेंड का अंतर कायम किया।
रीस्टार्ट में भी लय बरकरार रखी
सेफ्टी कार के ट्रैक पर आने के बावजूद, रीस्टार्ट में भी उन्होंने अपनी लय बरकरार रखी और 6.3 सेकंड की बढ़त के साथ रेस जीती। दक्षिण अफ्रीका के अकील अलीभाई दूसरे और शाहान के टीममेट ऐलिस्टर योंग तीसरे स्थान पर रहे। शाहान ने जीत पर कहा, “यह खास पल है। मेरी पहली आइआरएल जीत भी वर्ष 2022 में भी दिल्ली के साथ थी। अपने शहर का नाम रोशन करना गर्व की बात है।”
ब्रेक की समस्या के कारण होने पड़ा था रिटायर
पहले राउंड में ब्रेक की समस्या के कारण उन्हें रिटायर होना पड़ा था, लेकिन वह प्रैक्टिस राउंड घोषित हुआ। अब तीसरा राउंड कोयंबटूर में अक्टूबर में होगा। पांच बार के राष्ट्रीय चैंपियन और एशियन कार्टिंग चैंपियन शाहान ने फार्मूला फोर इंडिया में भी रिकार्ड बनाए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।