यूपी में पड़ोसी के कुत्ते से परेशान हो गई महिला, न्यायालय को भेज दिया लेटर
आगरा के जगदीशपुरा क्षेत्र में एक महिला ने पड़ोसी के पालतू कुत्ते के आतंक से परेशान होकर न्यायालय में शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि कुत्ता पहले भी कई लोगों और जानवरों पर हमला कर चुका है जिसमें एक भैंस की मौत भी शामिल है। शिकायत करने पर पड़ोसी लड़ाई-झगड़े और धमकी पर उतर आए। न्यायालय के आदेश पर जगदीशपुरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

जागरण संवाददाता, आगरा। जगदीशपुरा क्षेत्र में बिचपुरी के आस्था नगर कालोनी में पड़ोसी के पालतू देसी कुत्ते से परेशान महिला ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम) न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। न्यायालय के आदेश पर शनिवार रात को जगदीशपुरा थाने में मुकदमा दर्ज हो गया।
पीड़िता मीना का आरोप है कि भूरी, तेजवीर, सौरभ और गौरव के घर पर एक पालतू कुत्ता है जो आए दिन पड़ोसियों और उनके जानवरों पर हमला करता है। पहले उनके पुत्र को काट चुका है। इसके अलावा उनकी एक भैंस की कुत्ते के काटने से मौत और हाल ही में एक बछिया घायल हो चुकी है।
शिकायत करने पर विपक्षीगण लड़ाई-झगड़े पर उतारू हो गए। 27 जून की रात को तेजवीर का कुत्ता फिर आक्रामक हो गया और हमला करने लगा। शोर मचाने पर वह और उनका पुत्र किसी तरह बच पाए। इसके बाद विपक्षीगण लाठी-डंडे लेकर घर में घुस आए और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।