Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटे का इंतजार कर रही महिला को कार ने कुचला, पेट्रोल पंप के पास उतारा मौत के घाट

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 11:15 PM (IST)

    आगरा के मारुति एस्टेट में एक दुखद घटना घटी। पेट्रोल पंप पर एक महिला को कार ने रौंद दिया जिससे इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। महिला अपने बेटे के साथ एक्टिवा पर सवार होकर जा रही थी जब यह हादसा हुआ। बेटा पेट्रोल भरवा रहा था और महिला जमीन पर बैठी थी तभी एक कार ने उन्हें कुचल दिया।

    Hero Image
    बेटे का इंतजार कर रही महिला को कार ने कुचला। जागरण

     जागरण संवाददाता, आगरा । मारुति एस्टेट के पेट्रोल पंप पर दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। एक्टिव में पेट्रोल डलवाने के दौरान टंकी खोलने के लिए बेटे ने मां को उतार दिया। महिला पेट्रोल पंप पर जमीन पर बैठ गईं। तभी पेट्रोल डलवाकर जा रहे चालक ने कार से महिला को रौंद दिया। इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बेटे के कार नंबर के आधार पर जगदीशपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्टिवा में पेट्रोल डलवाने गया बेटा

    हनुमान नगर जगदीशपुरा में रहने वालीं 60 वर्षीय मुन्नी देवी बुधवार सुबह बेटे ललित कुमार के साथ एक्टिवा पर सवार होकर कहीं जा रही थीं। इस बीच बेटा एक्टिवा में पेट्रोल डलवाने के लिए मारुति एस्टेट स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचा और टंकी खोलने के लिए मां को उतार दिया। मुन्नी देवी पेट्रोल पंप पर ही जमीन पर बैठ गईं। सुबह करीब साढ़े दस बजे पेट्रोल डलवाकर स्विफ्ट कार को चालक ने बिना देने ही मोड़ते हुए चला दिया।

    इससे मुन्नी देवी गाड़ी के नीचे आ गईं। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए दीपक हास्पिटल में भिजवाया गया। बेटे ललित कुमार ने बताया कि अस्पताल में डाक्टर ने पसलियां टूटी होने के साथ ही हाथ में फ्रेक्चर बताया। हाथ पर प्लास्टर चढ़ाने के बाद महिला को शांति मधुवन प्लाजा स्थित अग्रवाल क्रिटिकल केयर सेंटर के लि रेफर कर दिया गया।

    यहां इलाज के दौरान मुन्नी देवी की मृत्यु हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को मोर्चरी में रखवाया है। इंस्पेक्टर जगदीशपुरा प्रदीप सिंह ने बताया कि बेटे ललित कुमार की तहरीर पर कार नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। चालक और गाड़ी मालिक का पता लगाया जा रहा है।

    बेटों के सिर से उठा मां का साया

    महिला की मृत्यु की खबर से घर में मातम छा गया। बेटे ललित कुमार ने बताया कि उनके पिता सामंताराम की करीब 15 वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी। उनके साथ ही भाई राकेश, बंटी, हीरा और देव को अकेले मां ने ही पालपोष कर बड़ा किया। उनकी मृत्यु से बेटों के साथ ही अन्य स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल था।

    चालक की लापरवाही ने ली जान

    बेटे ललित कुमार ने कार चालक पर लापरवाही बरतते हुए मां की जान लेने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि चालक ने कार चलाते वक्त हार्न नहीं बजाया। अगर वह ऐसा करता तो मां हट जातीं। साथ ही चालक ने कार को सीधे न ले जाकर पूरी तरह से मोड़ दिया। गाड़ी सीधे आगे बढ़ती तो शायद हादसा नहीं होता।

    comedy show banner
    comedy show banner