Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: एक बार फिर यूपी में बदलेगा मौसम, अगले 36 घंटे में भिगोएंगी बारिश की बूंदें, गर्मी से मिलेगा राहत!

    Updated: Wed, 17 Apr 2024 09:43 PM (IST)

    Agra Weather Update News In Hindi शुक्रवार को पड़ सकती हैं बौछार। पश्चिमी विक्षाेभ के कारण मौसम विभाग ने विगत रविवार को आंधी तूफान के साथ ओले गिरने की संभावना व्यक्त की थी। हालांकि आगरा शहर में आंधी तूफान और बारिश नहीं पड़ी। लेकिन अन्य शहरों में बारिश के कारण मौसम में बदलाव आया। अब एक बार फिर से बारिश की संभावनाएं हैं।

    Hero Image
    Weather Update: शुक्रवार को पड़ सकती हैं बौछार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, आगरा। मौसम विभाग ने शुक्रवार को तेज हवा और गरज के साथ बौछार पड़ने का पूर्वानुमान जताया है। गुरुवार को आसमान साफ रहेगा। दोपहर बाद या शाम काे आंशिक बादल छा सकते हैं। बुधवार को दिनभर 25 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलती रही, जिससे अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूरज की तपिश से बेहाल हुए लोग

    बुधवार काे सुबह से ही सूरज ने तेवर दिखाए। दोपहर 12 बजे के बाद तो घर से निकलना मुश्किल हो गया। धूप आंखों में चुभती और त्वचा को झुलसाने वाली थी। लगातार हवा चलते रहने से मंगलवार की अपेक्षा थोड़ी राहत देखने को मिली। अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बुधवार की अपेक्षा करीब डेढ़ डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि गुरुवार को अधिकतम व न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी।

    ये भी पढ़ेंः Samvatsar 2081: शादी के लिए इतने दिनों का लगन-मुहूर्त, गूंजेगी शहनाई, बनारस के ज्योतिषाचार्य ने बताया कब-कब हैं शुभ दिन

    ताजमहल में लगी बच्चे के पैर में चोट

    ताजमहल में बुधवार को नौ वर्षीय जैनुल के पैर में चोट लग गई। पैर से खून बहने पर स्वजन उसे पूर्वी गेट स्थित डिस्पेंसरी ले गए। यहां बच्चे की प्राथमिक चिकित्सा की गई।

    ये भी पढ़ेंः Election में वार-पलटवार का सिलसिला जारी; डिंपल के नामांकन में सपा मुखिया ने MP CM पर किया था तंज, मोहन यादव ने ऐसे दिया जवाब

    स्वजन से बिछड़े बुजुर्ग

    कर्नाटक के बीजापुर से आए 75 वर्षीय पर्यटक बुधवार को अपने परिवार से बिछड़ गए। स्वजन ने ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पोंस टीम को जानकारी दी। ताज सुरक्षा प्रभारी तिलक राम भाटी के निर्देशन में पुलिस ने 30 मिनट में उन्हें खोज निकाला और परिवार से मिलाया। पर्यटक ने आगरा पुलिस की प्रशंसा की।