Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra Weather Update: कोरोना भय के बीच डरा रहा मौसम, दिन में ही हुई शाम

    By Tanu GuptaEdited By:
    Updated: Mon, 11 May 2020 12:01 AM (IST)

    आसमान में धूल का गुबार 91 किलोमीटर की रफ़्तार से चली आंधी। दोपहर में बदला मौसम का मिजाज 0.3 एमएम रिकॉर्ड की गई बारिश। 26.4 डिग्री दर्ज किया गया न्यूनत ...और पढ़ें

    Hero Image
    Agra Weather Update: कोरोना भय के बीच डरा रहा मौसम, दिन में ही हुई शाम

    आगरा, जागरण संवाददाता। रविवार दोपहर अचानक मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया। दोपहर 2 बजे के आसपास मंडल में अचानक मौसम बदल गया। तेज आंधी और बादलों से दोपहर में ही अंधेरा छा गया है। आंधी कितनी तेज चल रही है कि इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शहर में पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड तक उखड़ गए। 91 किलोमीटर की रफ़्तार से चली धूल भरी आंधी चली, आसमान में धूल का गुबार छा गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को बादल छाने के साथ बारिश हो सकती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह से ही तेज धूप निकली, दोपहर दो बजे के बाद मौसम का मिजाज बदल गया। आसमान में धूल का गुबार छाने लगा और धूल भरी आंधी शुरू हो गई। अंधड के साथ देहात में कुछ जगह पर हल्की बूंदाबांदी हुई। इससे अधिकतम 91 किलोमीटर की रफ़्तार से धूल भरी आंधी चली। करीब 30 मिनट तक धूल भरी आंधी चलने से हर तरफ धूल ही धूल हो गई। इसके साथ ही बादल छा गए, देहात में अंधड का असर ज्यादा रहा। पांच बजे तक तेज हवा चलती रही, हवा में ठंडक आ गई। रात को भी तेज हवा चलती रही। इससे अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 40.3 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, बारिश  0.3 एमएम रिकॉर्ड दर्ज की गई। 

    13 से 15 मई तक बादल छाने के साथ हो सकती है बारिश 

    मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 12 मई को बादल छट जाएंगे और धूप निकलेगी। 13 मई से दोबारा मौसम का मिजाज बदल जाएगा। बादल छाने के साथ बारिश होगी। 14 और 15 मई को भी बादल छाने के साथ बारिश हो सकती है। 16 मई से बादल छट जाएंगे और तेज धूप निकलेगी।

    दिल्‍ली- एनसीआर में भूंकप की खबरों से सहमा आगरा

    आंधी बारिश के बाद दिल्‍ली-एनसीआर में आए भूकंप के झटकों की खबरों से आगरा में भी दहशत बैठ गई। कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में घरों में कैद लोग सहम गए ि‍कि बाहर गए तो कोरोना और अंदर रहे तो कहीं भूकंप नुकसान न पहुंचा दे।