Agra Weather: बढ़ती ठंड का जम्मू-कश्मीर कनेक्शन, 7.9 डिग्री पहुंचा रात का तापमान, ऐसा रहेगा आने वाला दिन
Agra Weather Update तेज धूप निकलने से अधिकतम तापमान में एक डिग्री से. की हुई बढ़ोतरी। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण रात का तापमान गिर रहा है। आने वाले दिनों में अभी बारिश की संभावनाएं नहीं हैं लेकिन ठिठुरन बढ़ने की संभावनाएं हैं।

आगरा, जागरण टीम। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के चलते ताजनगरी के तापमान में तेजी से कमी आ रही है। शुक्रवार को रात का तापमान 7.9 डिग्री से. पर पहुंच गया जबकि दिन में तेज धूप रही। इससे अधिकतम तापमान में एक डिग्री से. की बढ़ोतरी हुई और यह 24.2 डिग्री से. रहा।
एक महीने पहले जम्मू-कश्मीर में विकसित हुआ था पश्चिमी विक्षोभ
जम्मू-कश्मीर में एक माह पूर्व पश्चिमी विक्षोभ विकसित हुआ था। यह पश्चिमी विक्षोभ ताजनगरी के आसमान से होकर गुजर रहा है जबकि पहाड़ों में बर्फबारी भी हो रही है। इससे पश्चिमी हवा में नमी की अधिकता हो गई है। इससे न्यूनतम तापमान में तेजी से कमी आ रही है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान में .8 डिग्री से. की कमी आई। तापमान 7.9 डिग्री से. पर पहुंच गया। मौसम विभाग के निदेशक डा. दानिश ने बताया कि दो से तीन दिनों तक ठंडी हवा चलेगी।
बारिश की संभावनाओं पर मौसम का अनुमान
मौसम विभाग के निदेशक डा. दानिश ने बताया के आगामी दो से तीन दिनों तक बारिश के आसार नहीं हैं। हवा में नमी की अधिकता रहेगी। तेज धूप निकलने का अनुमान है।
ठंड में ठिठुर कर पहुंच रहे बच्चे
मिशनरी और कांवेंट स्कूलों में सुबह में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। सुबह होते ही बच्चों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाता है। इस समय बच्चे ठिठुर कर पहुंच रहे हैं। सात से आठ बजे के बीच कांवेंट स्कूल, मिशनरी और पब्लिक स्कूलों ने समय कर रखा है। कोहरा और ठंडी हवाएं सुबह के समय बच्चों की कंपकंपी छुड़ा रही हैं। अभिभावक भी ठिठुरते हुए अपने वाहनों से बच्चों को पहुंचा रहे हैं।
ये भी पढ़ें...
Mathura News: स्कूल में चोटी बनाकर नहीं आई बालिका, शिक्षिका ने काट दिए बाल, प्रबंधक ने किया निलंबित
पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी का असर अब पूरे तौर पर दिखने लगा है। सुबह का सूरज मध्यम रोशनी दे रहा है। दस किलोमीटर की रफ्तार से चलने वाली हवाएं सुबह चुभ रही है तो सूरज के चढ़ने के बावजूद भी धूप हल्की लग रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।