Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AGRA Unlock Update: आगरा में कोरोना वायरस के दो केस आए नए, एक्टिव केस भी बढ़े

    AGRA Unlock News Update ताजनगरी में सरकारी आंकड़ों में शुक्रवार को शून्‍य मौत दर्ज हुई थी। शुक्रवार को दो नए केस रिपोर्ट हुए हैं। एक्टिव केस बढ़कर नौ पर पहुंचे। कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 25731 पर पहुंचा। मौत का आंकड़ा 458 पर पहुंच चुका है।

    By Prateek GuptaEdited By: Updated: Sat, 07 Aug 2021 07:40 AM (IST)
    Hero Image
    आगरा में कोरोना वायरस के सक्रिय केसों में मामूली वृद्धि हुई है।

    आगरा, जागरण संवाददाता। ताजनगरी में कोरोना वायरस के फिर दो केस रिपोर्ट हुए हैं। इसके चलते एक्टिव केसोंं में भी मामूली बढ़ोत्‍तरी हुई है, हालांकि ये अब भी 10 से नीचे ही हैं। शुक्रवार को दो केस आए थे, इससे पहले गुरुवार को एक मामला आया था। केस दुबारा से बढ़ने के पीछे सीधे तौर पर लापरवाही ही कारण है। शुक्रवार को यहां बीएड की संयुक्‍त प्रवेश परीक्षा थी, उसमें उमड़ी भीड़ कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाती नजर आई। आगरा में अब तक कुल संक्रमित 25731 हो चुके हैं। एक्टिव केस नौ हो गए हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्‍या 458 पर आ चुकी है। आगरा में अब तक कुल 25264 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। शुक्रवार तक 1422217 लोगों की जांच हो चुकी है। गुरुवार तक 1416943 लोगों के टेस्‍ट हो चुके थे। एक दिन में कुल 5274 सैंपल जांचे गए हैं। ठीक होने की दर 98.18 फीसद पर आ चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एम्बुलेंस सेवाएं

    108 सेवा- 35

    ALS सेवा- 02

    102 सेवा- 44

    12253 लोगों को लगाई गई वैक्सीन 

    वैक्सीन लगवाने के लिए केंद्रों पर लोग परिवार के साथ पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को शहर और देहात के केंद्रों पर 12253 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। दयालबाग निवासी अजीत शर्मा अपनी बुजुर्ग मां रजनी शर्मा सहित परिवार के सदस्यों को लेकर वैक्सीन लगवाने केंद्र पर पहुंचे। एसएन मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल में भी लोग परिवार के साथ वैक्सीन लगवाने आए। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा एसके वर्मन ने बताया कि 9515 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 2738 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई।

    अगस्‍त में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

    01 अगस्‍त 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25725, 458 की मौत, 25262 लोग हुए ठीक।

    02 अगस्‍त 3 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25728, 458 की मौत, 25262 लोग हुए ठीक।

    03 अगस्‍त 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25728, 458 की मौत, 25263 लोग हुए ठीक।

    04 अगस्‍त 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25728, 458 की मौत, 25263 लोग हुए ठीक।

    05 अगस्‍त 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25729, 458 की मौत, 25264 लोग हुए ठीक।

    06 अगस्‍त 2 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25731, 458 की मौत, 25264 लोग हुए ठीक।