Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DBRAU Convocation Ceremony: मेधावियों को 100 स्वर्ण और 17 रजत, कल आ जाएंगी कुलाधिपति

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 08:02 AM (IST)

    आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में 20 अगस्त को दीक्षा समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें 77 मेधावी छात्रों को स्वर्ण और रजत पदक से सम्मानित किया जाएगा। पहली बार शिक्षकों को भी उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समारोह की अध्यक्षता करेंगी और प्रो. केजी सुरेश मुख्य अतिथि होंगे। समारोह में पुस्तकों का विमोचन और विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास भी होगा।

    Hero Image
    Agra News: डॉक्टर भीमराम आंबेडकर विवि का फाइल फोटो। जागरण

    जागरण संवाददाता, आगरा। डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 91 वें दीक्षा समारोह में 20 अगस्त को मेधावियों पर सोना बरसेगा। 77 मेधावियों को 100 स्वर्ण और 17 रजत से सम्मानित किया जाएगा।

    छात्राओं को छात्रों से ज्यादा पदक मिलेंगे लेकिन सबसे ज्यादा 11 पदक पदक एसएन मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस बैच 2020 के छात्र शिखर सिंह को मिलेंगे। पहली बार मेधावियों के साथ ही शिक्षकों को भी दीक्षा समारोह में सम्मानित किया जाएगा। वहीं, स्कूल के छात्र छात्राएं भी सम्मानित किया जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में आयोजित प्रेसवार्ता में कुलपति प्रो. आशु रानी ने बताया कि प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालय में सत्र 2024-25 का पहला दीक्षा समारोह डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में आयोजित किया जा रहा है। खंदारी परिसर स्थित शिवाजी मंडपम में आयोजित होने जा रहे समारोह में मेधावियों के साथ ही विश्वविद्यालय में सर्वोत्तम शोध कार्य, सर्वश्रेष्ठ शिक्षक और समाज के लिए सबसे अच्छा कार्य करने वाले शिक्षक को सम्मानित किया जाएगा।

    विवि के 20 अगस्त को दीक्षा समारोह में पहली बार शिक्षक भी होंगे सम्मानित

    समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी, समारोह से एक दिन पहले मंगलवार को वे विश्वविद्यालय आ सकती हैं। वहीं, मुख्य अतिथि शिक्षाविद एवं संचार विशेषज्ञ प्रो. केजी सुरेश निदेशक, इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली होंगे। उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी शामिल होंगी।

    राज्य विवि का सत्र 2024-25 का पहला दीक्षा समारोह

    कुलसचिव अजय मिश्रा ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा जिन 05 गांवों को गोद लिया गया है, वहां के विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई थीं। कक्षा 3 से 8 तक विद्यालयों के छात्रों की प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को कुलाधिपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा। माडल स्कूल के कक्षा नौ से 12 वीं में कराई गईं प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा। 100 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को किट का वितरण की जाएगी।

    स्कूल के बच्चे भी होंगे सम्मानित

    परीक्षा नियंत्रक डा. ओम प्रकाश ने सत्र 2024-25 की उपाधियों एवं अंक प्रमाण-पत्रों को राष्ट्रीय शैक्षिणिक डिपाजिटरी पर अपलोड किया जाएगा। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. भूपेंद्र स्वरूप शर्मा ने बताया कि बताया कि विश्वविद्यालय डाक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन (सामुदायिक रेडियो द्वारा निर्मित) और नई 10 पुस्तकों का विमोचन स किया जाएगा। चीफ प्रोक्टर प्रो. मनु प्रताप, प्रो. संजय चौधरी, प्रो. शरद चंद उपाध्याय, मीडिया प्रभारी पूजा सक्सेना आदि मौजूद रहे।

    इन्हें दी जाएंगी डिग्री

    1. स्नातक - 57519, छात्र 27600, छात्राएं 29919
    2. प्रोफेशनल पाठ्यक्रम - 14306, छात्र 7909, छात्राएं 6397
    3. परास्नातक- 9282, छात्र 2919, छात्राएं 6363
    4. आवासीय संस्थान के छात्र छात्राओं को दी जाएगी डिग्री
    5. स्नातक के छात्र छात्राएं- 294, छात्र 164, छात्राएं 130
    6. व्यावसायिक पाठ्यक्रम के छात्र छात्राएं- 467, छात्र 346, छात्राएं 121
    7. स्नातकोत्तर के छात्र छात्राएं- 450, छात्र 180, छात्राएं 270
    8. दीक्षा समारोह में दिए 77 मेधावियों को दिए जाएंगे जाएंगे पदक- 117, पदक, 100 स्वर्ण पदक, 17 रजत पदक
    9. 76 पदक- छात्राओं को मिलेंगे
    10. 41 पदक- छात्रों को मिलेंगे पदक
    11. आल इंडिया एवं नार्थ जोन स्तर खेल प्रतियोगिताओं में पदक विजेता छात्रों को 3.80 लाख रुपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी
    12. स्वर्ण पदक विजेता को 35 हजार रुपये
    13. रजत पदक विजेता को 25 हजार रुपये
    14. कांस्य पदक विजेता को 20 हजार रुपये
    15. दो प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीतने वाली छात्रा रोहिनी को 70 हजार रुपये का पुरस्कार

    इन्हें दी जाएगी ट्रॉफी

    • पन्ना लाल अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता- बैकुन्ठी देवी कन्या महाविद्यालय आगरा से संस्कृति राठी और तान्या
    • गंगाधर शास्त्री हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता- आगरा कालेज आगरा झील गौतम एवं अदिति शर्मा व सेंट जोंस कालेज आगरा स्वाती यादव व शिप्रा (संयुक्त रूप से)
    • वाक प्रतियोगिता - सेंट जोंस कालेजआगरा से निधि
    • विचार गोष्ठी- सेठ पदम चंद जैन प्रबन्ध संस्थान, खंदारी से रिया श्रीवास्तव
    • इनका होगा लोकार्पण
    • चन्दन एवं योग वाटिका
    • राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत भौतिकी विभाग के स्रातक स्तरीय विद्यार्थियों के प्रयोगार्थ प्रयोगशाला
    • राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत रसायन विज्ञान विभाग के स्नातक स्तरीय विद्यार्थियों के प्रयोगार्थ प्रयोगशाला
    • विश्वविद्यालय के विभिन्न परिसरों में स्थापित पुस्तकालयों में रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन सुविधा
    • एसआर रंगनाथन केन्द्रीय पुस्तकालय के लिफ्ट युक्त द्वितीय एवं तृतीय तलों के नवीनीकरण कार्य
    • नेताजी सुभाष चन्द बोस छलेसर परिसर स्थित सरस्वती भवन के नवीनीकरण एवं सौंदर्गीकरण कार्य
    • कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी अभिलेख धरोहर 'ई-संग्रहालय'
    • सामुदायिक रेडियो में तकनीकी सुविधाओं के उच्चीकरण कार्य
    • पीएम उषा योजनांतर्गत 17 विभिन्न शिक्षण कक्षों के डिजिटलीकरण
    • पालीवाल पार्क परिसर स्थित बृहस्पति भवन के नवीनीकरण कार्य

    इनका होगा शिलान्यास

    • पीएम उषा योजनांतर्गत स्वामी विवेकानन्द परिसर स्थित इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान के नवीनीकरण कार्य
    • केंद्रीय उच्च-तकनीकी उपकरण केंद्र 'कणाद भवन'

    सुरक्षा के कड़े इंतजाम, विश्वविद्यालय में हेलीपैड बनाने तलाशी संभावना

    दीक्षा समारोह के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर में गेट नंबर सात से ही प्रवेश दिया जाएगा। कुलाधिपति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौसम खराब होने पर सीधी विश्वविद्यालय आ सकें इसके लिए परिसर में हेलीपैड बनाने की संभावना भी देखी गई।