Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra University: B.Ed. का दे रहे हैं एग्जाम तो देख लें बदलाव, एक पेपर का बदल गया टाइम

    By Prabhjot KaurEdited By: Prateek Gupta
    Updated: Tue, 27 Sep 2022 08:59 PM (IST)

    Agra University आंबेडकर विवि आगरा ने बीएड परीक्षा कार्यक्रम में कर दिया है बदलाव। 30 सितंबर को होने वाली परीक्षा अब तीन अक्टूबर को होगी। वहीं एमएड के ...और पढ़ें

    Hero Image
    Agra University:आंबेडकर विवि आगरा ने बीएड परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया है।

    आगरा, जागरण संवाददाता। डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की बीएड के परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव हुआ है। 23 सितंबर से शुरू हुईं बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा के एक पेपर का कार्यक्रम बदल दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक डा. ओमप्रकाश के अनुसार पूर्व घोषित कार्यक्रम में 30 सितंबर को दूसरे पाली में होने वाले पेपर का कार्यक्रम परिवर्तित किया गया है। 30 सितंबर को बीएड प्रथम वर्ष के बीडी-107 का पेपर अब तीन अक्तूबर को दोपहर की पाली में ढ़ाई बजे से चार बजे के होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमएड के परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू

    डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने एमएड के छात्रों के लिए परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एमएड सत्र 2021-23 प्रथम सेमेस्टर (मुख्य) परीक्षा, सत्र 2020-22 तृतीय सेमेस्टर मुख्य और पुनः परीक्षा के साथ-साथ भूतपूर्व छात्रों के परीक्षा फार्म भरवाए जा रहे हैं। सत्र 2019-21 चतुर्थ सेमेस्टर मुख्य पुनः एवं भूतपूर्व परीक्षा के छात्रों के आवेदन भरने के लिए 30 सितंबर तक का समय निर्धारित किया गया है। परीक्षा नियंत्रक डा. ओमप्रकाश के अनुसार छात्र कालेज के माध्यम से भी परीक्षा फार्म भर सकते हैं।

    कालेज चौकस कर लें सभी व्यवस्थाएं

    डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेजों में सत्र 2022-23 का शैक्षिक कार्य शुरू होने वाला है। प्रवेश प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। विश्वविद्यालय मे कालेजों को पत्र भेजा है और सभी व्यवस्थाएं चौकस करने के निर्देश दिए हैं। शैक्षिक सत्र 2022-23 के लिए स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। वेब पंजीकरण हो चुके हैं, अब कालेजों में छात्र रिपोर्ट करेंगे और प्रवेश लेंगे।

    कालेजों ने भी शैक्षणिक कार्य शुरू कर दिया है। सेंट जोंस कालेज, बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय समेत कई कालेजों में कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। कुलसचिव डा. विनोद कुमार सिंह ने भी कालेजों को पत्र जारी किया है। कुलसचिव द्वारा जारी पत्र के अनुसार कालेजों में अगर प्राचार्य या शिक्षकों के पद रिक्त हैं जो विज्ञापन जारी करें। विश्वविद्यालय से पैनल प्राप्त कर शिक्षक चयन की कार्यवाही पूरी करें।

    प्रबंध समिति अगर पुरानी है तो नियमानुसार उसका अनुमोदन लें। कालेजों में पुस्तकालय, प्रयोगशाला, पेयजल, अग्निशमन यंत्र आदि सुविधाओं को सही करा लें। कुलसचिव का कहना है कि कालेजों में कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, एेसे में नए छात्रों के सामने कालेजों की छवि सही बनी रहे और उन्हें सभी सुविधाएं मिले इसकी जिम्मेदारी कालेज की है। इसीलिए यह निर्देश दिए गए हैं।