Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंबेडकर विश्वविद्यालय ने प्रवेश के लिए पंजीकरण की तिथि बढ़ाई, एडेड कॉलेजों में नहीं बढ़ी सीटें

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 10:08 PM (IST)

    डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण की तिथि 30 सितंबर तक बढ़ गई है। एडेड कॉलेजों में सीटें नहीं बढ़ने से छात्र परेशान हैं। विश्वविद्यालय ने आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए 10% सीटें बढ़ाई हैं जबकि अन्य वर्गों की सीटें बढ़ाने पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

    Hero Image
    विश्वविद्यालय ने प्रवेश के लिए पंजीकरण की तिथि बढ़ाई, एडेड कालेजों में नहीं बढ़ी सीटें।

    जागरण संवाददाता, आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थान और संबद्ध एडेड (अनुदानित) कालेजों में बीए, बीएससी, बीकाम के साथ ही स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पंजीकरण की तिथि बढ़ा दी गई है।

    30 सितंबर तक प्रवेश के लिए पंजीकरण कराए जा सकते हैं। मगर, विश्वविद्यालय प्रशासन ने एडेड कालेजों में स्नातक की 33 प्रतिशत सीटें नहीं बढ़ाई हैं। इससे छात्र परेशान हैं। समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण की अंतिम तिथि भी समाप्त हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वविद्यालय से संबद्ध् कालेज और आवासीय संस्थानों मेंस्नातक प्रथम वर्ष में 2.88 सीटें हैं। इसमें से 80 हजार सीटें बीएड की हैं। समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण के बाद ही छात्र कालेजों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 जून थी, इसे बढ़ाकर पहले 15 जुलाई और इसके बाद 15 अगस्त कर दिया गया था।

    इसके बाद भी 60 हजार सीटें खाली रह गईं थी, समर्थ पोर्टल बंद कर दिया गया था। वहीं, एडेड कालेज सेंट जोंस कालेज, आरबीएस कालेज, आगरा कालेज, बीडी जैन कन्या महाविद्यालय, बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय की सीटें जुलाई में ही भर गईं थी।

    इसके बाद कालेजों ने स्नातक और स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम की सीटें बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजा था लेकिन सीटें नहीं बढ़ाई गई हैं। विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक प्रो. मनु प्रताप ने बताया कि प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी गई है। कालेजों में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की सीटें 10 प्रतिशत बढ़ाई गई हैं। कालेजों में अन्य वर्ग की सीटें बढ़ाने पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है।

    सेंट जोंस कालेज में स्नातक की सीटें

    कॉलेज का नाम पाठ्यक्रम सीटों की संख्या
    (अज्ञात कॉलेज) बीकॉम 240
    बीएससी 360
    बीसीए 60
    बीए 640
    बीकॉम वोकेशनल 360
    बीबीए 120
    बीएससी बायोटेक 60
    बीपीईएस 60
    आरबीएस कॉलेज बीए 720
    बीकॉम 334
    बीएससी (गणित) 240
    बीएससी (बायो) 240
    बीएससी (कृषि) 160
    बीएड 100
    बीबीए 60
    बीसीए 90
    एमसीए (5 वर्ष) 120
    एमबीए (5 वर्ष) 60
    आगरा कॉलेज बीए 1258
    बीएससी 1160
    बीकॉम 360
    बीएससी (बायोटेक) 60
    बीबीए 60
    बीसीए 60
    बीए एलएलबी 300
    एलएलबी 300
      

    श्रीमती भगवती देवी जैन (बीडी जैन) गर्ल्स पीजी महाविद्यालय

    कॉलेज का नाम पाठ्यक्रम सीटों की संख्या
    (अज्ञात कॉलेज) बीए 560
    बीकॉम 180
    बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय बीए 640
    बीकॉम 160
    बीएससी 90
    बीबीए 60
    बीएससी टूरिज्म एंड हास्पिटैलिटी

    comedy show banner
    comedy show banner