Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra Traffic Divert: चौथे सोमवार पर पृथ्वीनाथ फाटक से भोगीपुरा के बीच रास्त पूरा बंद, ये हैं निकलने के रास्ते

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sat, 26 Aug 2023 07:44 AM (IST)

    Agra Traffic Route Divert For Sawan Ka Somwar सावन के चौथे सोमवार पर पृथ्वीनाथ फाटक से भोगीपुरा के बीच कोई वाहन नहीं चलेगा। 28 अगस्त को है सावन का चौथा साेमवार।27 की शाम से बाहरी और आंतरिक यातायात व्यवस्था में रहेगा परिवर्तन। चौथे सोमवार को शाहगंज के पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर पर मेले का आयोजन होता है। यहां भारी भीड़ जुटती है।

    Hero Image
    Agra News: सावन के चौथे सोमवार पर पृथ्वीनाथ फाटक से भोगीपुरा के बीच नहीं कोई चलेंगे वाहन

    आगरा, जागरण संवाददाता। सावन का चौथा सोमवार 28 अगस्त को है। रविवार की शाम चार बजे से भोगीपुरा से पृथ्वीनाथ फाटक तक सभी के प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। भोगीपुरा चौराहे से पृथ्वीनाथ फाटक के मध्य पड़ने वाले मार्गों से आने वाले वाहन भी पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। वायु विहार तिराहे से कोई भी चार पहिया वाहन पृथ्वीनाथ फाटक की ओर नहीं जाएगा। यह सभी चार पहिया वाहन अमरपुरा से बोदला होकर अपने गंतव्य को जाएंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाहरी यातायात व्यवस्था

    • राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर मथुरा और फिरोजाबाद आने-जाने वाले वाहन निर्बाध जा सकेंगे।
    • फिरोजाबाद से जयपुर की तरफ जाने वाले भारी वाहन रूनकता से दक्षिणी बाइपास होकर जाएंगे।
    • अलीगढ़ की तरफ से आने वाले सभी वाहन खंदौली चौराहे से मुड़ी चौराहा होते हुये एत्मादपुर से एनएच-19 होकर जाएंगे।
    • एटा से आगरा आने वाले वाहन मुड़ी चौराहे से एत्मादपुर से एन.एच-19 होकर जाएंगे।
    • रामबाग चौराहे से हाथरस की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन रामबाग चौराहे से एनएच.-19 से कुबेरपुर कट से यमुना एक्सप्रेसवे होकर अपने गंतव्य को जायेंगे ।
    • शाहदरा चुंगी से टेढ़ी बगिया होकर हाथरस की ओर जाने वाले भारी वाहन कुबेरपुर से यमुना एक्सप्रेसवे होकर जाएंगे।
    • रामबाग चौराहे से जलेसर की ओर जाने वाले भारी वाहन रामबाग चौराहे से एनएच.-19 से टूण्डला होकर जाएंगे।
    • शाहदरा चुंगी से टेढ़ी बगिया होकर जलेसर की ओर जाने वाले भारी वाहन शाहदरा चुंगी से एनएच-19 से टूण्डला होकर जाएंगे।
    • ग्वालियर और जयपुर से अलीगढ़ की तरफ जाने वाले भारी वाहन दक्षिणी बाइपास से होकर एनएच-19 से कुबेरपुर कट से यमुना एक्सप्रेसवे होकर जाएंगे
    • फतेहाबाद रोड से आने वाले भारी वाहन शहर में न आकर इनर रिंग रोड से होकर जाएंगे।
    • शमशाबाद की तरफ से आने वाले भारी वाहन एकता पुलिस चौकी से सौ फुटा से इनर रिंग रोड होते हुये तोरा चौकी के सामने निकलकर जाएंगे।
    • फतेहपुर सीकरी की ओर से आगरा आने वाले भारी वाहन पथौली नहर चौराहे से रोहता चौराहे की ओर से जाएंगे।
    • पथौली नहर चौराहे से वायु विहार तिराहा होकर आगरा आने वाले मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह रहेगा।
    • अमरपुरा चौराहा से कोई भी भारी वाहन बोदला की ओर नहीं जाने दिया जाएगा।
    • एनएच-19 पर चलने वाले भारी वाहन आगरा महानगर में प्रवेश नहीं करेंगे।
    • रामबाग चौराहा से एत्माद्दौला तिराहा, यमुना किनारा मार्ग, आगरा किला अमर सिंह गेट से तारघर चौराहा से क्लब चौराहा से मधुनगर चौराहा से रोहता नहर चौराहा तक कावड़ियों के मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

    आंतरिक यातायात व्यवस्था

    • तहसील तिराहा से कोई भी वाहन रूई की मण्डी चौराहा की ओर नहीं जाएगा, ये सभी वाहन पचकुइयां चौराहा से कोठी मीना बाजार होकर मारुति एस्टेट से बोदला चौराहा से अमरपुरा होकर जाएंगे।
    • रामनगर पुलिया चौराहा से शंकरगढ़ की पुलिया की ओर वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा, यह सभी वाहन मारुति एस्टेट होकर जाएंगे।
    • सीओडी तिराहे से कोई भी वाहन भोगीपुरा चौराहे की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। यह सभी वाहन कोठी मीना बाजार, स्पीड कलर लैब चौराहे होकर जाएंगे।
    • शाहगंज चौराहे से भोगीपुरा और रूई की मंडी चौराहा की ओर जाने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
    • स्पीड कलर लैब चौराहे से शाहगंज चौराहा की ओर कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। यह सभी वाहन सोरों कटरा पचकुइयां होकर जाएंगे। 

    अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अरुण चंद ने बताया कि सावन के चौथे सोमवार पर शहर की आंतरिक और बाहरी यातायात व्यवस्था में परिर्वतन किया गया है। यह व्यवस्था 27 अगस्त की शाम चार बजे से 28 अगस्त को कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगी। इस दौरान हाथरस से आगरा की ओर आने वाले सभी भारी वाहनों को सादाबाद से परिवर्तित मार्ग से निकाला जाएगा।